विज्ञापन

आधी रात अचानक हुए भयानक भूस्खलन से मचा हड़कंप, एक अकेले कुत्ते ने एक झटके में बचा ली 67 जिंदगियां

Mandi Dog Viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक डॉगी की खूब चर्चा हो रही है, जिसने भूस्खलन के बीच अकेले ही 67 जानें बचा ली. पढ़ें आखिर क्या है पूरा माजरा.

आधी रात अचानक हुए भयानक भूस्खलन से मचा हड़कंप, एक अकेले कुत्ते ने एक झटके में बचा ली 67 जिंदगियां
हिमाचल के मंडी में मानसून से तबाह हुए 67 लोगों की जान कुत्ते की भौंकने से बची

Mandi Dog Saves Lives: हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश का कहर लगातार जारी है. भूस्खलन, बादल फटने और फ्लैश फ्लड जैसी घटनाओं ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है, लेकिन इस बीच मंडी जिले के धरमपुर क्षेत्र के सियाथी गांव से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक कुत्ते की समय पर भौंकने से 20 परिवारों के 67 लोग समय रहते जान बचाने में सफल रहे. घटना 30 जून की रात करीब 12 से 1 बजे के बीच की है. लगातार हो रही बारिश के बीच गांव के निवासी नरेंद्र के घर की दूसरी मंजिल पर सो रहा कुत्ता अचानक जोर-जोर से भौंकने लगा और फिर डर के मारे आवाजें निकालने लगा.

Latest and Breaking News on NDTV

मंडी में कुत्ते ने दी भूस्खलन की चेतावनी (Bhuskhulan Ki Khabar)

नरेंद्र ने बताया कि, मैं उसकी आवाज से जाग गया. जब मैं ऊपर गया तो देखा कि दीवार में बड़ी दरार आ गई है और पानी घर में घुसने लगा है. मैं तुरंत नीचे भागा और सबको जगाया. इसके बाद नरेंद्र ने गांव के बाकी लोगों को भी नींद से उठाया और तुरंत सुरक्षित स्थान की ओर भागने को कहा. बारिश इतनी तेज थी कि लोग अपना सामान तक नहीं ले पाए और खाली हाथ ही भागे. कुछ ही समय बाद गांव में भयानक भूस्खलन हुआ, जिसमें लगभग दर्जनभर घर जमींदोज हो गए. अब सियाथी गांव में केवल 4-5 घर ही दिखाई दे रहे हैं, बाकी सब मलबे में दब चुके हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

कुत्ते ने भौंक कर बचाई 67 जानें (Monsoon Disaster Himachal)

बचे हुए लोग पिछले 7 दिनों से त्रियंबला गांव के नैना देवी मंदिर में शरण लिए हुए हैं. इस त्रासदी के बाद कई ग्रामीण हाई ब्लड प्रेशर और डिप्रेशन जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं. सरकार की ओर से 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है और आसपास के गांवों ने भी मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. हिमाचल में 20 जून से अब तक 78 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 50 की जान बारिश से जुड़े हादसों में गई है. राज्य में अब तक 23 फ्लैश फ्लड, 19 बादल फटने और 16 भूस्खलन की घटनाएं दर्ज की गई हैं. मंडी जिला सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है, जहां 156 सड़कें अब भी बंद हैं। मौसम विभाग ने 10 जिलों में फ्लैश फ्लड अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com