विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2015

यह सिख टैक्सी ड्राइवर क्यों है 'ऑस्ट्रेलियन ऑफ द डे'

यह सिख टैक्सी ड्राइवर क्यों है 'ऑस्ट्रेलियन ऑफ द डे'
तेजिंदर सिंह अपने बेटे के साथ
इतवार यानी छुट्टी के दिन जब ज्यादातर लोग देर तक सोकर या दोस्तों के साथ मौज मस्ती करके अपना दिन बिताते हैं, तब ऑस्ट्रेलिया के डार्विन के तेजिंदर सिंह 'जन सेवा' कर रहे होते हैं। तेजिंदर महीने में कम से कम एक इतवार गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा में खर्चते हैं।

हर महीने के आखिरी इतवार करते हैं जन सेवा

तेजिंदर दो नौकरी करते हैं- दिन में एसी मैकेनिक और रात में टैक्सी ड्राइवर की। हर महीने के आखिरी इतवार को वह खाना बनाते हैं और जरूरतमंदों और गरीबों को खाना खिलाते हैं। वह ऐसा पिछले 3 साल से लगातार करते आ रहे हैं और इसमें उनका बेटा नवदीप भी इसमें उनकी मदद करता है।

'ऑस्ट्रेलियन ऑफ द डे' में जिक्र

फेसबुक पर पोस्ट किए नाइन न्यूज डार्विन के वीडियो में वह कहते हैं- मेरा धर्म कहता है कि इनकम का 10 फीसदी हिस्सा जरूरतमंदों और गरीबों को देना चाहिए चाहे वे किसी भी धर्म के हों।

उनके ऐसे ही कृत्यों की वजह से उनका जिक्र 'ऑस्ट्रेलियन ऑफ द डे' में किया गया है। ऑस्ट्रेलियन ऑफ द डे एक प्रकार का कैंपेन है जिसमें दिन प्रतिदिन के आधार पर आम ऑस्ट्रेलियन लोगों को फीचर किया जाता है जो समाज के लिए कुछ कर रहे होते हैं।

खुद आर्थिक मदद लेने से किया इंकार

उनकी वेबसाइट पर लिखा है कि तेजिंदर कहते हैं कि सेवा की भावना उन्हें कम नींद के बावजूद एनर्जी देती है। कई लोग उनकी पैसे से सहायता के लिए आगे आए हैं लेकिन उन्होंने मदद लेने से इंकार कर दिया और लोगों को खुद ही अन्य लोगों की मदद करने के लिए प्रोत्साहित किया।
 

AUSSIE OF THE DAY: Why this Darwin Cabbie's been recognised as "Australian of the day"

Posted by Nine News Darwin on Sunday, 30 August 2015

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com