विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2022

यहां प्यास बुझाने के लिए मौत से लड़ते हैं लोग, पानी की क्या कीमत है, कोई इनसे पूछे

पानी की कीमत क्या होती है, ये जानने के लिए आपको एक वीडियो देखना होगा, जो सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है. ये वीडियो मध्य प्रदेश के डिंडौरी जनपद का है. यहां के ग्राम पंचायत घुसिया के ढीमरटोला में ग्रमीणों को बून्द बून्द पानी के लिए तरसना पड़ रहा है,

पानी की कीमत क्या होती है, ये जानने के लिए आपको एक वीडियो देखना होगा, जो सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है. ये वीडियो मध्य प्रदेश के डिंडौरी जनपद का है. यहां के ग्राम पंचायत घुसिया के ढीमरटोला में ग्रमीणों को बून्द बून्द पानी के लिए तरसना पड़ रहा है, गांव की हालत ये है ग्रमीण महिलाएं और बच्चियां जान की बाजी लगाकर पानी के लिए 30 फिट गहरे कुएं में उतरना पड़ता है,जिससे कभी भी पानी के लिए जान जा सकती है, ग्रमीणों ने पानी की समस्या के लिए कलेक्टर के जनसुनवाई में भी आवेदन दिए थे लेकिन गांव के हालात नही सुधरे, ढीमरटोला में लगभग 550 परिवार निवास करते है गांव में पानी के लिए 4 कुएं भी है लेकिन सभी कुएं गर्मी में सुख जाते है,

ट्वीट देखें

एक कुआ में ही थोड़ा थोड़ा पानी रिश्ता रहता है जो कुछ देर के बाद इकठ्ठा हो जाने पर कुआं में उतर कर कटोरी  से पानी भरना पड़ता है, एक कुआं के अलावा पानी का कोई साधन नही है, पानी का टेकर भी कभी आया तो कभी नही आया ऐसी स्थिति में पानी के लिए रात दिन एक करके महिलाएं और बच्चियां अपनी जान को संकट में डाल कर पानी ले जाना पड़ रहा है। नलजल योजना तो स्वीकृत हो गया लेकिन वो भी अन्य जगह बनने से इनको पानी मिलेगा या नही इसकी भी कोई गारंटी नही.

ग्रमीणों में पानी को लेकर इतना आक्रोश है कि चुनाव के समय मे भी पानी नही तो वोट नही का नारा लगाने लगे है, शिवराज मामा की भांजिया भी मामा से गांव में पानी के लिए अपील कर रही है, लेकिन जिले के जिम्मेदारों को ग्रमीणों की समस्याओं से कोई लेना देना नही न ही कोई चिंता है, देखना यह होगा कि पानी के लिए जिम्मेदार विभाग पानी की क्या व्यवस्था कराती है?

वीडियो देखें- मध्य प्रदेश के ग्रामीण जान जोखिम में डाल निकाल रहे हैं सूखे कुएं से पानी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्यास के लिए मौत से लड़ रहे हैं लोग, MP News Hindi News, Trending Story In Hindi, Viral Story, Ajab Gajab News
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com