गर्मी का मौसम है और यह एक ऐसा समय है जब देश के विभिन्न हिस्सों में बढ़ते तापमान की वजह से जानवरों को बहुत संघर्ष करना पड़ता है. आपने कई वीडियो देखे होंगे कि कैसे चिड़ियाघर में जानवर बर्फ की सिल्लियों और पॉप्सिकल्स से गर्मी को मात देते हैं. अब, ट्विटर पर शेयर किए गए एक वीडियो में हाथियों के झुंड (Herd of elephants) को पानी में नहाते हुए दिखाया गया है. हाल ही में हुई बारिश की वजह से गर्मी कम हुई है और कुछ खाली जलस्रोत भी भर गए हैं. इस वीडियो को आईएएस ऑफिसर सुप्रिया साहू (IAS officer Supriya Sahu) ने शेयर किया है. वीडियो को अबतक 18 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, वीडियो में आप हाथी के बच्चों और वयस्कों को जलाशय में नहाते हुए देख सकते हैं. “तमिलनाडु के धर्मपुरी जिले में हाथियों का एक सुंदर परिवार जिसमें वयस्क और बच्चे स्नान का आनंद ले रहे हैं. हाल ही में हुई बारिश की बदौलत गर्मी की तपिश वरदान के रूप में कम हुई है. #elephants #TNForest.”
देखें Video:
A beautiful family of elephants with sub adults and young calves enjoying their bath somewhere in Dharmapuri district in Tamil Nadu. Thanks to some recent rains, summer heat has come down as a blessing. Video shared #elephants #TNForest pic.twitter.com/DWYVmAHYYa
— Supriya Sahu IAS (@supriyasahuias) May 9, 2023
ये वीडियो बहुत प्यारा और खूबसूरत है. "यह वास्तव में एक बड़ा परिवार है. एक यूजर ने लिखा, ऐसा मनोरम दृश्य. समझदार दिग्गज हमेशा देखने के लिए प्यारी चीज होते हैं.” एक अन्य यूजर ने लिखा, "धर्मपुरी में #hogenakkal फॉल्स और वन स्थान के अलावा और कहां :) मैं तीन दिन पहले वहां था, अच्छी बारिश का दिन था."
महाराष्ट्र में NEET परीक्षा केंद्र पर छात्राओं के साथ असहज वाकया, कपड़े उलटे कर पहनने के लिए कहा गया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं