विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2023

हाथियों के झुंड के साथ सेल्फी लेने गए थे युवक, गुस्साए हाथियों ने कर दिया अटैक, ऐसा दौड़ाया कि सोचकर भी कांप उठेंगे

एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हाथियों का एक झुंड (herd of elephants) तीन लोगों का पीछा कर रहा है.

हाथियों के झुंड के साथ सेल्फी लेने गए थे युवक, गुस्साए हाथियों ने कर दिया अटैक, ऐसा दौड़ाया कि सोचकर भी कांप उठेंगे
हाथियों के झुंड के साथ सेल्फी लेने गए थे युवक, गुस्साए हाथियों ने कर दिया अटैक

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हाथियों का एक झुंड (herd of elephants) तीन लोगों का पीछा कर रहा है. सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के मुताबिक, यह वीडियो उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Uttar Pradesh Lakhimpur Kheri) जिले का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि तीनों युवक झुंड के साथ सेल्फी ले रहे थे, तभी हाथी भड़क गए और उनपर हमला कर दिया, जिसके बाद तीनों युवकों को अपनी जान बचाने के लिए भागना पड़ा.

यह घटना तब हुई जब तीनों लोग नेपाल जाने के लिए दुधवा टाइगर रिजर्व (Dudhwa Tiger Reserve) से गुजर रहे झुंड के साथ सेल्फी ले रहे थे. हाथी भड़क गए और लोगों पर हमला करने लगे. तीनों को अपनी जान बचाने के लिए भागते देखा गया. उनमें से एक दौड़ते-दौड़ते गिर गया. लेकिन शुक्र है कि शख्स समय रहते खुद को संभाल लेता है और उठकर फिर भागने लगता है.

सामने खड़े एक राहगीर ने इस घटना को अपने स्मार्टफोन में कैद कर लिया और क्लिप को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. आईएफएस अधिकारी नियमित रूप से हाथियों को टहलने के दौरान परेशान न करने के बारे में सलाह संबंधी पोस्ट शेयर करते हैं. 

देखें Video:

इस वीडियो को भी आईएफएस अधिकारी सुसांत नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो को साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- सेल्फी लेने के लिए वे न सिर्फ बेवकूफी भरी हरकतें करते हैं, बल्कि बड़े शौक से करते हैं. ऐसे कई भयावह वीडियो हैं जिनमें क्रोधित और चिड़चिड़े लोगों को इंसानों पर हमला करते हुए दिखाया गया है. लेकिन इस घटना ने इंटरनेट को झकझोर कर रख दिया है.
 

हुमा कुरैशी ने अपने पिता और उनके काम के बारे में क्या बताया?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com