विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2014

अहमदाबाद में सताए हुए पुरुषों के लिए हेल्पलाइन

अहमदाबाद में सताए हुए पुरुषों के लिए हेल्पलाइन
अहमदाबाद:

घरेलू और अन्य वजहों से कानूनी मुसीबतों से घिरे पुरुषों के मार्गदर्शन और परामर्श के लिए एक हेल्पलाइन का लोकार्पण किया गया है।

जो पुरुष कानून संबंधी परेशानियों का सामना कर रहे हैं, उन्हें सुरक्षा देने के प्रयास के तहत ‘सेव इंडियन फैमिली’ (एसआईएफ) 50 गैर-सरकारी संस्थाओं के समूह ने अपने गुजरात खंड और ‘हेल्पलाइन’ का लोकार्पण किया है ताकि शोषित पुरुषों की सहायता की जा सके।

‘एसआईएफ वन-होप फॉर मेन’ हेल्पलाइन नंबर के साथ शुरू हो गई है और इसका नंबर अब शहर के पुरुषों की पहुंच में हो सकेगा।

पुरुष अधिकार कार्यकार्ता और एनजीओ ‘नेशनल कोलिशन फॉर मेन’ के अध्यक्ष, अमित गुप्ता ने कहा, जब महिलाओं के साथ कुछ गलत किया जाता है तो उन्हें सुरक्षा दी जाती है। तो पुरुषों के साथ ऐसा क्यों नहीं किया जाता? देश के 62 करोड़ पुरुषों को सुरक्षा दी जानी चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पुरुषों के लिए हेल्पलाइन, हेल्पाइन, शोषित पुरुष, अहमदाबाद, Helpline For Men, Men In Distress, Ahmedabad