सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जो कई बार बहुत कुछ सीखा जाते हैं. वहीं कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो लोगों के होश उड़ा रहा है, जिसमें एक शख्स बेहद संकरे रास्ते पर गजब की ड्राइविंग का नमूना पेश करता नजर आ रहा है, जिसे देखकर आपकी भी सांसें अटक जाएंगी. यूं तो कार चलाना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन कार को सुरक्षित तरह से चलाना और मुश्किल परिस्थितियों में भी ड्राइविंग को बेहतर रखना बड़ी बात है.
यहां देखें वीडियो
Masterpic.twitter.com/Rnm31XjZtu
— Figen (@TheFigen_) November 23, 2023
ड्राइविंग का मास्टर (Man reversing car viral video)
हैरान कर देने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक कार सवार शख्स गाड़ी को पहाड़ी रास्ते पर मोड़ते नजर आ रहा है. रास्ता इतना संकरा है, जिसे देखकर यकीनन आपकी भी आंखें खुली की खुली रह जाएगी. इतने संकरे रास्ते पर भी शख्स बिना घबराए कार को बड़े ही आराम से पहाड़ के सहारे ऊपर की ओर बढ़ता है और फिर कार को वहीं खड़े-खड़े मोड़ लेता है. इस दौरान आप गाड़ी का पिछला टायर पूरी तरह से हवा में देख सकते हैं, जिसे देखकर उस पर यकीन कर पाना मुश्किल है.
12 मिलियन से ज्यादा लोग चुके हैं वीडियो (Car reversing on narrow road video)
सोशल मीडिया प्लटेफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को @TheFigen_नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 23 नवंबर को शेयर किए गए इस वीडियो को 12 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 75 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'गाड़ी का रिवर्स गियर तो काम करता होगा, फिर ऐसे मोड़ने की क्या जरूरत थी?' दूसरे यूजर ने लिखा, 'आखिर वो उस जगह पर कर क्या रहा था.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'अगर वो सीधे ही बैक कर लेता, तो वो ज्यादा आसान होता.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं