विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2023

रेल की पटरी में फंसा कुत्ते का पैर, सामने से आ रही थी ट्रेन, फिर जो हुआ..

वीडियो में एक कुत्ते का पैर पटरियों के बीच फंसा दिखाई दे रहा है, जिसे निकालने के लिए कुत्ता हर संभव कोशिश करते हुए और उसे निकलने के लिए झटपटाता नजर आ रहा है.

रेल की पटरी में फंसा कुत्ते का पैर, सामने से आ रही थी ट्रेन, फिर जो हुआ..
सामने मंडरा रही थी मौत, बावजूद इसके खुद की परवाह किये बगैर कुत्ते की बचाई जान

सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं, जो दिल जीत लेते हैं, तो कुछ हैरत में डाल देते हैं. हाल ही में बेजुबानों से जुड़ा एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुत्ते का पैर पटरियों के बीच फंसा दिखाई दे रहा है, जिसे निकालने के लिए कुत्ता हर संभव कोशिश करते हुए और उसे निकलने के लिए झटपटाता नजर आता है. इस बीच डॉगी की मदद के लिए कुछ लोग आगे आते हैं, जो खुद की जान की परवाह किए बगैर डॉगी को बचाते नजर आते हैं, वो भी तब, जब सामने तेजी से बढ़ती ट्रेन रूकने का नाम नहीं ले रही हो. वीडियो में मदद के लिए आगे आये लोग इंसानियत की मिसाल दे रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक कुत्ते की टांग पटरियों के बीच फंस जाती है. इस दौरान दर्द से झटपटाता कुत्ता मदद की आस में यहां वहां देखने लगता है. इस बीच सामने से एक फुल स्पीट में आती ट्रेन नजर आती है. दूसकी ओर कुछ लोग कुत्ते को बचाने में जुट जाते हैं और आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाती है. डॉगी का पैर पटरियों के बीच से बाहर निकाल लिया जाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, अगर वक्त रहते लोग उस डॉगी की मदद के लिए आगे नहीं आते, तो उसके साथ कुछ भी हो सकता था. 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. एक दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 1 लाख 43 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो के ऊपर लिखा नजर आ रहा है, 'खुद की जान की परवाह ना करते हुए इन्होंने इस कुत्ते की जान बचाई.' वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'रियल सुपर हीरो.' वीडियो देख चुके लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देते हुए मदद करने वाले लोगों की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

ये भी देखें- विक्की कौशल, करण जौहर और अन्य लोग 'मेरे मेहबूब मेरे सनम' की रैप अप पार्टी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Save The Dog, Dog, Dog Rescue Video, Dog Viral Video, Viral Video, Trending Video, Heart Touching Video, Ajab Gajab News, ट्रेंडिंग वीडियो, वायरल वीडियो, Amazing Video, Dog Leg Stuck Between The Railway Tracks, Dog Stuck On Railtrack, Dog Leg Stuck In Rail Lines, कुत्ता, डॉगी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com