विज्ञापन

सेकंड हैंड कपड़े और पीनट बटर खाकर बीता एलन मस्क का बचपन, मां ने थ्रोबैक फोटो शेयर कर पुराने दिनों को किया याद

मेय मस्क ने अपने बेटे एलन मस्क की 1990 की एक फोटो शेयर की है. इस फोटो को शेयर करने के साथ मेय मस्क ने टोरंटो में बिताए अपने दिनों को याद किया है.

सेकंड हैंड कपड़े और पीनट बटर खाकर बीता एलन मस्क का बचपन, मां ने थ्रोबैक फोटो शेयर कर पुराने दिनों को किया याद
सेकंड हैंड कपड़े और पीनट बटर खाकर बीता एलन मस्क का बचपन

एलन मस्क का नाम दुनिया के सबसे रईस लोगों में शामिल किया जाता है. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उनके पास बाहर खाने और नए कपड़े खरीदने के पैसे नहीं होते थे. उनकी मां ने हाल ही में एक पुरानी फोटो के साथ उन दिनों की यादें साझा की हैं. मेय मस्क ने अपने बेटे एलन मस्क की 1990 की एक फोटो शेयर की है. इस फोटो को शेयर करने के साथ मेय मस्क ने टोरंटो में बिताए अपने दिनों को याद किया है. पुराने दिनों की याद में मेय मस्क ने एक फोटो शेयर की है. जिसमें एलन मस्क सूट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं.

याद आए पुराने दिन

मेय मस्क ने एलन मस्क की सूटेड फोटो शेयर करते हुए लिखा कि टोरंटो में वो एक रेंटेड अपार्टमेंट में रहते थे. तब वो सूट लिया था. जिसकी कीमत थी सिर्फ 99 डॉलर्स. जिसके साथ फ्री शर्ट, टाई और सॉक्स भी मिले थे. ये एक अच्छा सौदा था. मेय मस्क ने लिखा कि उस वक्त एलन मस्क के पास यही इकलौता सूट था. जिसे वो हर दिन पहना करते थे और अपने बैंक जाते थे. उन्होंने लिखा कि वो दूसरा सूट अफोर्ड नहीं कर सकती थीं. फिर भी सभी लोग खुश थे. मेय मस्क ने बताया कि एलन मस्क इस फोटो में उनकी मदर की तस्वीर के सामने खड़े हैं.

साउथ अफ्रीका में रहता था परिवार

मस्क परिवार पहले साउथ अफ्रीका में रहता था. फिर वो कनाडा शिफ्ट हुए. और, उसके बाद फाइनली मस्क परिवार अमेरिका में रहने पहुंचा. मेय मस्क अपना घर चलाने के लिए काम किया करती थीं. इस बीच उन्हें काफी संघर्षों का भी सामना करना पड़ा था. मेय मस्क ने अपने मेमोर में भी अपनी गरीबी के बारे में लिखा है कि तब वो सेकंड हैंड कपड़े खरीदा करते थे. मेय मस्क ने लिखा है कि वो लोग कभी बाहर जाकर खाना भी नहीं खा पाते थे. मैं उन्हें पीनट बटर खिलाती थी. जिसे वो पसंद करते थे.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com