फोटो साभार: ट्विवटर हैंडल @realshoaibmalik पर पोस्ट किए वीडियो का स्क्रीनशॉट
टेनिस स्टार सानिया मिर्जा अच्छी तरह जानती हैं कि सफलता को कैसे सेलिब्रेट किया जाता है। विंबलडन के डबल्स में अपनी पार्टनर मार्टिना हिंगिस के साथ हाल ही में खिताब हासिल करने के बाद अब वह अपने क्रिकेटर पति शोएब मलिक और उनकी टीम की श्रीलंका पर जीत सेलिब्रेट कर रही हैं और थोड़ा सा अलग अंदाज में...
19 जुलाई को कोलंबो में वनडे इंटरनेशनल में श्रीलंका को पीट देने वाली पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने जब जीत का जश्न मनाया तो उसमें पति शोएब संग सानिया मिर्जा भी शामिल हुईं। लेकिन इन दोनों का टीम के साथ जश्न ए अंदाज एकदम अलग था.. डबस्मैश ( Dubsmash)।
शोएब ने यह वीडियो "with lots of love" के ट्वीट के साथ पोस्ट किया है.. आप भी देखिए- 'अरे, अभी तो पार्टी शुरू हुई है!'
19 जुलाई को कोलंबो में वनडे इंटरनेशनल में श्रीलंका को पीट देने वाली पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने जब जीत का जश्न मनाया तो उसमें पति शोएब संग सानिया मिर्जा भी शामिल हुईं। लेकिन इन दोनों का टीम के साथ जश्न ए अंदाज एकदम अलग था.. डबस्मैश ( Dubsmash)।
शोएब ने यह वीडियो "with lots of love" के ट्वीट के साथ पोस्ट किया है.. आप भी देखिए- 'अरे, अभी तो पार्टी शुरू हुई है!'
When bae comes to watch you play....Abhi Toh Party Shuru Hoi Hai With lots of love from @MirzaSania & I from Colombo pic.twitter.com/JreRtoxPDv
— Shoaib Malik (@realshoaibmalik) July 20, 2015
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सानिया मिर्जा, डबस्मैश, जरा हटके, Sania Mirza, Zara Hat Ke, Viral Video, वायरल वीडिय, शोएब मलिक, Shoaib Malik