विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2024

हाथी के बच्चे ने नहाते हुए खूब की मस्ती, बाथटब में लेटकर की मज़ेदार हरकतें, Video देख खुशी से खिल उठा लोगों का चेहरा

इसमें छोटे हाथी को खुशी से अपने नहाने के समय का मज़ा लेते हुए दिखाया गया है, जो भी इसे देख रहा है उसके चेहरा खुशी से खिल जा रहा है.

हाथी के बच्चे ने नहाते हुए खूब की मस्ती, बाथटब में लेटकर की मज़ेदार हरकतें, Video देख खुशी से खिल उठा लोगों का चेहरा
हाथी के बच्चे ने नहाते हुए की खूब मस्ती

कैमरे में कैद एक दिल छू लेने वाले पल में, एक हाथी के बच्चे (Baby elephant) ने दुनिया भर के इंटरनेट यूजर्स का दिल चुरा लिया है. वीडियो, जो हाल ही में ट्विटर पर सामने आया, इसमें छोटे हाथी को खुशी से अपने नहाने के समय का मज़ा लेते हुए दिखाया गया है, जो भी इसे देख रहा है उसके चेहरा खुशी से खिल जा रहा है.

फुटेज की शुरुआत हाथी के बच्चे के पानी से भरे एक नीले बाथटब में खुशी से कदम रखने से होती है. जैसे ही दृश्य सामने आता है, चंचल हाथी गोता लगाता है और इधर-उधर उछलता है, अपने स्नान के हर पल का मज़ा लेता हैं. मूल रूप से 21 जून को साझा किया गया यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है और इसे 1.13 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. कमेंट सेक्शन ढेर सारे प्यारे रिएक्शन से भर गया है.

एक ट्विटर यूजर ने खुश होकर कहा, "कितना प्यारा!" जबकि दूसरे ने खुशी के इस पल के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा, "देखो बहुत प्यारा है. साझा करने के लिए धन्यवाद!" हाथी की चंचल हरकतों को देखकर, तीसरे यूजर ने कमेंट किया, "बच्चे शरारती और मजेदार होते हैं," चौथे ने बस इतना कहा, "हाथी को देखना हमेशा मज़ेदार होता है, खासकर हाथी के बच्चे को."

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com