विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2022

क्‍या अमेरिका ने एलियंस को बंदी बनाया है? आख़िर ‘एरिया 51’ की सच्चाई क्या है? वहां आम लोग क्यों नहीं जाते?

जानकारी के मुताबिक, अमेरिका में ऐसे कई जगह हैं, जहां आम लोगों को जाने पर मनाही है. एरिया 51 पूरी दुनिया के लिए एक रहस्य है. पहले अमेरिका इस जगह के बारे में चर्चा करने से भी मना करता था, मगर दवाब के कारण उसे पूरी दुनिया को बताना पड़ा कि अमेरिका में एक जगह है, जिसे एरिया 51 के नाम से जाना जाता है. हालांकि, अमेरिका का मानना है कि एरिया 51 एक मिलिट्री बेस है.

क्‍या अमेरिका ने एलियंस को बंदी बनाया है? आख़िर ‘एरिया 51’ की सच्चाई क्या है? वहां आम लोग क्यों नहीं जाते?
एरिया 51 में आम इंसान क्यों नहीं जा सकते हैं?

हम पृथ्वीवासी (Earth) को लगता है कि पृथ्वी के बाहर भी एक दुनिया है, जहां हमारी ही तरह जीवन है. इंसानों की तरह लोग दूसरे ग्रह पर मौजूद हैं. पृथ्वी पर कई ऐसे सबूत मिले हैं, जिससे साबित होता है कि परग्रही पृथ्वी पर आते हैं, जिन्हें हमलोग एलियन कहते हैं. मगर, इस बात का कोई सबूत नहीं है कि वाकई में एलियंस (Aliens in America) का कोई अस्तित्व है. हालांकि, कुछ लोगों का मानना है कि अमेरिकी सरकार एलियंस पर रिसर्च कर (American Doing Research on Aliens) रही है. एलियंस के अस्तित्‍व को लेकर दुनियाभर में लोगों की अपनी राय है, लेकिन कुछ दावे ऐसे भी हैं, जो एलियंस की मौजूदगी पर भरोसा करने को मजबूर करते हैं.

जानकारी के मुताबिक, अमेरिका में ऐसे कई जगह हैं, जहां आम लोगों को जाने पर मनाही है. एरिया 51 पूरी दुनिया के लिए एक रहस्य है. पहले अमेरिका इस जगह के बारे में चर्चा करने से भी मना करता था, मगर दवाब के कारण उसे पूरी दुनिया को बताना पड़ा कि अमेरिका में एक जगह है, जिसे एरिया 51 के नाम से जाना जाता है. हालांकि, अमेरिका का मानना है कि एरिया 51 एक मिलिट्री बेस है.

एरिया 51 में काम करने वाले एक पूर्व इंजीनियर का मानना था कि अमेरिका एलियंस को बंदी बना रहा है. बिल यूहाउस ने अमेरिका में एक सीक्रेट मिलिट्री बेस पर काम किया था. उनका दावा था कि वास्‍तव में उस साइट पर एलियंस की मौजूदगी थी. बिल यूहाउस को एलियंस गतिविधियों का एक्‍सपर्ट माना जाता है और वह ‘हॉटस्‍पॉट 51' एरिया के बारे में औरों से काफी ज्‍यादा जानकारी रखते थे. भले ही बिल अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनका दावा आज भी एलियंस की मौजूदगी को जाहिर करता है. अमेरिकी न्यूज़ चैनल पर बिल का इंटरव्यू देखने के बाद आपको पता चल जाएगा कि वाकई में अमेरिका कई चीज़ों को छिपा रहा है.

हो सकता है कि अमेरिका के अलावा कई ऐसे देश हैं, जो एलियंस के बारे में जानकारी रखते हों. मगर एरिया 51 में काम कर चुके कई पूर्व एक्पर्सट इस बात को दुनिया के सामने लाते रहे हैं. कई पूर्व एक्पर्ट्स का मानना है कि एरिया 51 में एक स्पेसशिप है, जिसपर अमेरिका रिसर्च कर रहा है, ताकि उसकी तकनीक को जान सके और स्पेस में एक अलग छाप छोड़ सके.

अभी हाल ही में एक ख़बर ने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया था कि एलियंस पृथ्वी पर समुद्र के नीचे रहते हैं. यूएफओ: ए फंडामेंटल ट्रुथ (UFO's: A Fundamental Truth) की लेखक एना व्हिट्टी का मानना है कि एलियंस हकीकत में सिर्फ इंसान हैं, लेकिन हमसे कहीं ज्‍यादा एडवांस रूप में हैं. एना ने साल 1947 की एक घटना के आधार पर यह दावा किया है.

इन सबके दावों के आधार पर कहा जा सकता है कि वाकई में एलियंस का अस्तित्व है. क्योंकि कई देश के लोगों ने दावा किया है कि उन्होंने आसमान में चमकती हुई कोई जहाज देखी है, जो स्पेसशिप है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एरिया 51 की सच्चाई, एलियंस की सच्चाई, Area 51, Aliens, America Doing Research, Aliens In Area 51, Viral Story, Trending Story, Ajab Gajab Story
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com