मुम्बई पुलिस ने उपनगरीय क्षेत्र जुहू में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के घर में कथित रुप से अनाधिकार प्रवेश करने पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हरियाणा का रहने वाला अंकित गोस्वामी अपने पसंदीदा बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से मिलना चाहता था और केवल इसी के लिए वह मुम्बई आया था.
शाहरुख खान ने खोल दिया राज, अक्षय कुमार के साथ फिल्म न करने की बताई ये वजह
उसने गूगल से अभिनेता का पता ढूंढा था. सोमवार की देर रात को जब वह उनके घर में घुसने की कोशिश करने लगा तब सुरक्षा गार्ड ने उसे पकड़ लिया. पुलिस उपायुक्त परमजीत सिंह दहिया ने बताया कि जुहू पुलिस ने उससे पूछताछ की और मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया. उसकी उम्र 20 साल के आसपास होगी. उस पर अनधिकार प्रवेश का मामला दर्ज किया गया है. वह न्यायिक हिरासत में है.
बता दें, अक्षय कुमार की फैन फॉलोइंग दुनियाभर में है. हालही में उनकी रजनीकांत के साथ रोबोट 2.0 रिलीज हुई थी. जो सुपरहिट साबित हुई थी. इस साल अक्षय कुमार केसरी, हाउसफुल 4 रिलीज होने वाली है. रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फिल्म 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) पुलिस ऑफिसर के किरदार में होंगे. साल के अंत में उनकी फिल्म रिलीज होगी. सिम्बा फिल्म के आखिर में इस बात का खुलासा हुआ था.
(इनपुट-भाषा)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं