विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2015

फरीदाबाद : 77.89 करोड़ रुपये का बिजली बिल देख पंचर बनाने वाले के उड़े होश

फरीदाबाद : 77.89 करोड़ रुपये का बिजली बिल देख पंचर बनाने वाले के उड़े होश
प्रतीकात्मक तस्वीर
चंडीगढ़: हरियाणा के फरीदाबाद में टायर मरम्मत की एक छोटी-सी दुकान चलाने वाले व्यक्ति का उस वक्त होश उड़ गया, जब उसके हाथ में 77 करोड़ 89 लाख रुपये का बिजली का बिल थमाया गया। दिल्ली से सटे फरीदाबाद शहर की आदर्श नगर कॉलोनी में स्थित सुरिंदर ऑटो वर्क्‍स के मालिक ने कहा कि उसके और उसके परिवार के आश्चर्य का कोई ठिकाना नहीं रहा, जब उसे 77 करोड़ 89 लाख रुपये का बिजली का बिल मिला।

दुकानदार ने कहा, 'मेरी दुकान किराए की है। मैं टायर का पंचर बनाता हूं। मेरा बिजली बिल (बिजली का) हमेशा 2000-2500 रुपये के बीच रहता है। एक बल्ब और एक पंखा इस्तेमाल करता हूं। पहले का सब बिल चुकाया हुआ है। नया बिल एक सदमे जैसा है।' वहीं पड़ोसियों ने बताया कि इस भारीभरकम बिल के बारे में सुनकर दुकानदार की मां बीमार पड़ गई है। उसे डॉक्टर के पास ले जाना पड़ा है। बिल दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा 31 अक्टूबर को जारी किया था।

यह पहला मौका नहीं है, जब हरियाणा में किसी को इस तरह का बिल मिला है। इससे पहले राज्य के सोनीपत जिले के गोहना में एक पान विक्रेता को बीते साल अक्टूबर में 132 करोड़ रुपये का बिजली बिल मिला था। इसी तरह अप्रैल 2007 में नरनौल में एक उपभोक्ता को 234 करोड़ रुपये का बिजली का बिल मिला था। संबंधित बिजली कंपनियों के अधिकारियों ने ऐसे बिल जारी होने की वजह तकनीकी और कंप्यूटर से जुड़ी गड़बड़ियां बताई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुरिंदर ऑटो वर्क्‍स, बिजली बिल, फरीदाबाद, Surinder Auto Works, Electricity Bill, Faridabad