विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2025

राजस्थान की सांभर साल्ट लेक में नज़र आया राजहंसों का झुंड, हर्ष गोयनका ने शेयर की अद्भुत तस्वीर, हैरान रह गए यूजर्स

हर साल जून और नवंबर के बीच, हज़ारों प्रवासी पक्षी झील में आते हैं, जो इसके बंजर स्थानों को दुर्लभ प्रजातियों के लिए सर्दियों में रहने की जगह बना देता है.

राजस्थान की सांभर साल्ट लेक में नज़र आया राजहंसों का झुंड, हर्ष गोयनका ने शेयर की अद्भुत तस्वीर, हैरान रह गए यूजर्स
राजस्थान की सांभर साल्ट लेक में नज़र आया राजहंसों का झुंड

उद्योगपति हर्ष गोयनका नियमित रूप से अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दिलचस्प पोस्ट और वीडियोस साझा करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने राजस्थान के सांभर साल्ट लेक में राजहंस के झुंड की एक शानदार तस्वीर साझा की, श्री गोयनका ने तस्वीर के साथ लिखा, "राजस्थान के सांभर साल्ट के झुंड का अद्भुत दृश्य- प्रकृति की सुंदरता का उत्कृष्ट नमूना."

हर साल जून और नवंबर के बीच, हज़ारों प्रवासी पक्षी झील में आते हैं, जो इसके बंजर स्थानों को दुर्लभ प्रजातियों के लिए सर्दियों में रहने की जगह बना देता है. राज्य की राजधानी जयपुर से लगभग 75 किलोमीटर दूर स्थित, ये उबड़-खाबड़ अरावली पहाड़ियों से घिरी झील है.

हालांकि, आज कल अवैध नमक बनाने के कार्यों से होने वाले प्रदूषण और नमकीन पानी को अत्यधिक निकालने के कारण बाहर से आने वाले पक्षियों की संख्या में भारी गिरावट आई है. इन गतिविधियों कि वजह से बाहर से आने वाले पक्षियों को खाना ढूंढने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. खराब मानसून या झील के पानी की बिगड़ती स्थिति आने वाले पक्षियों की आबादी को और ज़्यादा नुकसान पहुंचा सकती है.

लोगों को एक्स पर गोयनका की पोस्ट बहुत पसंद आई. अब तक, पोस्ट को 11 लाख बार देखा जा चुका है और 5 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने लाइक किया है , एक यूजर ने लिखा, "राजस्थान एक कमतर आंका जाने वाला राज्य है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "क्या कोई चित्रकार इस प्राकृतिक सुंदरता को तस्वीर में दिखा सकता है? क्या आंखों के लिए इससे अधिक सुखद इलाज हो सकता है? क्या इससे ज़्यादा स्ट्रेस रिलीवर कुछ हो सकता है? क्या हम अभी भी यह नहीं कह सकते कि प्रकृति सर्वश्रेष्ठ कारीगर है?" तीसरे यूजर ने लिखा, "सुंदर भारत!! कुछ बेहतर पर्यटक नीतियों के साथ, हम दुनिया में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह बन सकते हैं!"

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com