टीम इंडिया के शानदार स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हो रही है. कोरोनावायरस (CoronaVirus) के चलते उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) की संस्था शाहिद अफरीदी फाउंडेशन (Shahid Afridi Foundation) को सपोर्ट किया था और लोगों से डोनेट करने के लिए आग्रह किया था, जिसके बाद उन्हें भारतीय क्रिकेट फैन्स की आलोचना का सामना करना पड़ा. अब हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने नया ट्वीट किया है, जिसमें वो पाकिस्तानी टीम पर गुस्सा करते नजर आ रहे हैं.
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने एशिया कप के मुकाबले का वीडियो शेयर किया, जिसमें उनकी शोएब अख्तर से लड़ाई हुई थी और अगली गेंद पर छक्का जड़कर उन्होंने टीम इंडिया को मैच जिताया था. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, ''पंगा नहीं लेना...'' उनका ये ट्वीट काफी वायरल हो रहा है.
Panga nahi lena.. burraaahh pic.twitter.com/3b9KWDfRDw
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) April 1, 2020
इस ट्वीट के बाद भी लोग उनकी खूब आलोचना कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ''अब कुछ नहीं होगा भज्जी, आप डैमेज कर चुके हैं.'' वहीं अन्य यूजर ने लिखा, ''आपने हमें निराश कर दिया है भज्जी, हमारे बीच जो इज्जत थी, वो खत्म हो चुकी है.'' तीसरे यूजर ने लिखा, ''बहुत जल्दी बैकफुट पर आ गए आप भज्जी.''
Ab kuch nahi hoga paaji....damage has been done
— Omkar B (@OmkarB26) April 1, 2020
U have left us disappointed Bhajji..
— B.Saubhik (@Saubhik27) April 1, 2020
Badi jaldi backfoot pe a gaye Bhajjupa
— C Jain (@Cjain_ind) April 1, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं