विज्ञापन
This Article is From May 05, 2023

तलाक़ से ख़ुश होकर महिला ने खींचवाई फोटो, पति की तस्वीर फाड़ कर कहा- खुश रहने का हक है!

अमूमन लोग वेडिंग फोटोशूट कराते हैं, लोग प्री-वेडिंग शूट कराते हैं और कई लोग तो पोस्ट वेडिंग शूट भी कराते हैं. मगर चेन्नई की रहने वाली शालिनी नाम की एक महिला ने तलाक के बाद फोटोशूट करवाई. लोग इसे 'डाइवोर्स फोटोशूट' कह रहे हैं. 

तलाक़ से ख़ुश होकर महिला ने खींचवाई फोटो, पति की तस्वीर फाड़ कर कहा- खुश रहने का हक है!

Divorced Photoshoot: तलाक शब्द का नाम सुनते ही हम घबरा जाते हैं. भारत में तलाक आम नहीं है. शादी के बंधन में बंधने के बाद लोग कोशिश करते हैं कि ताउम्र साथ रहें. यहां शादियों के दौरान सात जन्म की कसमें खाई जाती हैं. हालांकि, कई लोग शादी के बंधन में बंधने के बावजूद एक दूसरे के साथ एडजस्ट नहीं कर पाते हैं इसलिए तलाक लेकर अलग हो जाते हैं. यह काफी महत्वपूर्ण निर्णय होता है. लोग इसे एक सदमे (A Divorced woman's Message to those who feel voiceless के तौर पर देखते हैं, वहीं एक महिला तलाक के बाद अपनी फोटोशूट करवाती है औऱ सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखती है कि खुश रहने की ज़रूरत है. इस महिला की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

देखें तस्वीर

अमूमन लोग वेडिंग फोटोशूट कराते हैं, लोग प्री-वेडिंग शूट कराते हैं और कई लोग तो पोस्ट वेडिंग शूट भी कराते हैं. मगर चेन्नई की रहने वाली शालिनी नाम की एक महिला ने तलाक के बाद फोटोशूट करवाई. लोग इसे 'डाइवोर्स फोटोशूट' कह रहे हैं. 

देखें तस्वीर

शालिनी ने खुद अपने इंस्टाग्राम (Artist and fashion designer Shalini shared a series of pictures on her Instagram) अकाउंट पर कई तस्वीरों को शेयर किया है. इन तस्वीरों को देखने के बाद सोशल मीडिया पर कई प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रहे हैं.

 'DIVORCED'अक्षर को हाईलाइट करते हुए फोटो खिंचवाई है

इस वीडियो को भी देखें- कैसा है पत्रकार के हाथ का बना पोहा? Reporter Special Poha तो गर्दा है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com