विज्ञापन

AC कोच में छाता खोलकर खड़ा दिखा यात्री, लोगों ने कहा- अब क्या बाकी है?

Umbrella inside Mumbai local: हाल ही में मुंबई लोकल से एक ऐसी तस्वीर सामने आ रही है, जिसे देखकर कोई मौज ले रहा है, तो कई हैरान है. पढ़ें क्या है पूरा माजरा.

AC कोच में छाता खोलकर खड़ा दिखा यात्री, लोगों ने कहा- अब क्या बाकी है?

Mumbai AC local viral photo: मुंबई लोकल...जहां रोज़ की भागदौड़, भीड़ और छोटी-बड़ी कहानियों के बीच कुछ ऐसा ज़रूर होता है, जो चौंका देता है. इस बार मामला और भी दिलचस्प है. एसी कोच में एक यात्री खुले छाते के साथ सफर करता दिखा. जी हां, एक पूरी तरह खुला हुआ छाता, वो भी एसी लोकल के अंदर. इस अजीबोगरीब घटना की तस्वीर Reddit पर r/Mumbai सबरेडिट में पोस्ट की गई. कैप्शन में लिखा था, Today in AC Local. इस तस्वीर में वो शख्स बड़ी शांति से भीड़ में खड़ा दिख रहा है, उसके सिर पर पूरा खुला हुआ छाता है. आस-पास के लोग उसे हैरानी से देख रहे हैं, पर वह बेपरवाह खड़ा है.

मुंबई लोकल में खुले छाते के साथ सफर (funny Mumbai train stories)

तस्वीर को किसी दूसरे यात्री ने छुपकर क्लिक किया और एक मजेदार नोट के साथ शेयर किया...हर दिन लोकल में कुछ नया देखने को मिलता है. आपने क्या देखा है ऐसा कभी? जैसे ही पोस्ट वायरल हुई, कमेंट सेक्शन में मुंबईकरों ने अपनी-अपनी यादें और किस्से शेयर करने शुरू कर दिए. एक यूज़र ने लिखा, Trans Harbour line में एक शख्स खुद की प्लास्टिक की कुर्सी लेकर बैठा था. दूसरे ने चुटकी लेते हुए कहा, AC की ठंडी हवा से शायद ज़्यादा ही ठंड लग रही होगी जनाब को.

यहां देखें पोस्ट

Today in AC Local.
byu/unbelievableboy333 inmumbai

वायरल फोटो ने मचाया बवाल (AC coach passenger with umbrella)

एक और मजेदार कमेंट आया, UV rays से बचने के लिए छाता जरूरी है, वो भी ट्यूबलाइट्स से निकलती किरणों से. वहीं, कुछ यूज़र्स ने समझदारी दिखाते हुए कहा, शायद उसे छाता बंद करने की जगह और वक्त नहीं मिला, भीड़ में दूसरों को चोट न पहुंचे इसलिए खुला ही रख लिया. मुंबई की लोकल ट्रेनें सिर्फ एक ट्रांसपोर्ट नहीं, बल्कि ज़िंदगी का चलता-फिरता थियेटर हैं. यहां हर दिन एक नई कहानी जन्म लेती है और हर मुसाफिर उसमें एक किरदार बन जाता है. यह फोटो सिर्फ एक मज़ाक नहीं, बल्कि उस शहर की झलक है, जहां नियम और रूटीन के बीच थोड़ी सी अराजकता भी स्वीकार होती है, क्योंकि यहां सब चलता है.

ये भी पढ़ें:- क्या आप जानते हैं बिना खून पिए कितने दिन जिंदा रहते हैं मच्छर? जवाब चौंका देगा!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com