विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2023

77वें स्वतंत्रता दिवस पर अपनों को देशभक्ति से भरे इन संदेशों के जरिए दें शुभकामनाएं

स्वतंत्रता दिवस के इस खास अवसर पर अगर आप भी अपने अजीज दोस्त, परिवार वालों, रिश्तेदारों और दफ्तर के साथियों को देशभक्ति से जुड़े ये शुभकामनाएं संदेश भेजना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए ये कोट्स, मैसेज आपके काम आ सकते हैं.

77वें स्वतंत्रता दिवस पर अपनों को देशभक्ति से भरे इन संदेशों के जरिए दें शुभकामनाएं
प्रतिकात्मक फोटो.

Independence Day 2023 Wishes Quotes in Hindi: हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है. आज ही के दिन को 1947 में स्वतंत्रता मिली थी. तब से हर वर्ष 'स्वतंत्रता दिवस' को बड़े ही धूमधाम (Independence Day Wishes) से मनाया जाता है. 15 अगस्त सिर्फ एक दिन नहीं, बल्कि यह एक एहसास है, जिसे हर भारतीय महसूस करता है. ये दिन स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष की कहानी बयां करता है कि, कैसे उन्होंने इन आजाद पलों के लिए अपना सब कुछ देश के लिए कुर्बान कर दिया.

आज के दिन स्कूलों, कॉलेजों और विभिन्न संगठनों में ना सिर्फ तिरंगा फहराया जाता है, बल्कि परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है. इस खास अवसर पर लोग एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं (Swatantra Diwas 2023) भेजते हैं. अगर आप भी अपने अजीज दोस्त, परिवार वालों, रिश्तेदारों और दफ्तर के साथियों को देशभक्ति से जुड़े ये शुभकामनाएं (Independence Day Shayari) संदेश भेजना चाहते हैं, तो ये कोट्स, मैसेज आपके काम आ सकते हैं.

aimmti48

दे सलामी इस तिरंगे को
जिससे तेरी शान है,
सिर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिन में जान हैं..
जय हिंद

ये बात हवाओं को बताए रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना.
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.

लो फिर से वो नजारा याद कर लें
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

जहा इंसानियत को पहला दर्जा दिया जाता है
वही मेरा देश हिंदुस्तान है.
स्वतंत्रता दिवस की बधाई.

दुश्मन की गोलियों का सामना हम करेंगे
आजाद हैं आजाद ही रहेंगे.
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.

सुंदर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है
जहां जाती-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है
निशचल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है.
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.

कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है.
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.

कांटों में भी फूल खिलाएं
इस धरती को स्वर्ग बनाएं
आओ, सब को गले लगाएं
हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं.
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे.

क्या हिन्दू, क्या मुस्लिम, क्या सिख और क्या ईसाई,
आओ मिलकर आजादी का पर्व मनाएं,
क्योंकि, हम सब हैं भाई-भाई.
स्वतंत्रता दिवस की ढेरों शुभकामनाएं.

मैंने ढूंढा बहुत वो जहां ना मिला,
मेरे वतन जैसी ना जमीं,
ना कोई आसमां मिला.
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे.

न पूछो जमाने को
क्या हमारी कहानी है
हमारी पहचान तो सिर्फ ये हैं
की हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

हर एक दिल में हिंदुस्तान है,
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान है.
भारत मां के बेटे हैं हम,
इस मिट्टी पर हम सब को अभिमान है.
Happy Independence Day 2023

विश्व में गूंज रही भारत के गौरव की कहानी,
गर्व है हमें हमारी पहचान पर,
कि हम सब हैं हिंदुस्तानी.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

भारत के उन वीरों को सलाम,
जिन्होंने देश के लिए दिया प्राणों का बलिदान.
अमर शहीदों से देश के हर बेटे का है वादा,
लहू बहाकर भी हम करेंगे देश की हिफाजत.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

ये भी देखें- 'रॉकी और रानी' में धर्मेंद्र के किसिंग सीन पर क्या बोले सनी देओल?


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
India Independence Day 2023, Azadi Ka Amrit Kaal, 77th Independence Day, 77th Independence Day 2023, 77th Independence Day Celebration, 77th Independence Day India, Independence Day 2023 Wishes, Independence Day 2023 India, 2023 Independence Day, Swatantrata Diwas 2023, स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, 15 अगस्त 2023, स्वतंत्रता दिवस 2023, 77वां स्वतंत्रता दिवस, स्वतंत्रता दिवस के लिए कोट्स, स्वतंत्रता दिवस 2023 शायरी, 15 अगस्त 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com