विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2024

खाने के शौकीनों का मूड खराब करने मार्केट में आया फर्जी गुलाब जामुन, लोग बोले- बस नमक मिर्च की कमी है

हाल ही में गुलाब जामुन के इस एक्सपेरिमेंट को देखकर मीठे के शौकीनों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. कोई इसे खतरनाक बता रहे है, तो कोई इस पर मौज ले रहा है.

खाने के शौकीनों का मूड खराब करने मार्केट में आया फर्जी गुलाब जामुन, लोग बोले- बस नमक मिर्च की कमी है
गुलाब जामुन में डाल दी दुनिया भर की चीजें, देखने वालों को लगा झटका.

फूड्स के साथ अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट्स के वीडियोज आए दिन वायरल होते ही रहते हैं, जिनमें से कुछ हैरान कर देते हैं, तो कुछ हंसने पर मजबूर कर देते हैं. वहीं कुछ वीडियो को देखकर तो यूजर्स का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें एक बड़े रेस्टोरेंट में वेटर बेहद मजेदार तरीके से डिश सर्व करता दिख रहा है. स्पेशल गुलाब जामुन सर्व करते हुए वो इसमें ऐसी-ऐसी चीजें डालता है, जिसे देखकर आप अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे. वायरल वीडियो देखकर कुछ लोग इस एक्सपेरिमेंट को खतरनाक भी बता रहे हैं.

ये क्या है भाई

अर्चना राय नाम के यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'पेश है फ़र्ज़ी स्पेशल गुलाब जामुन.' वीडियो में देखा जा सकता है कि एक वेटर एक बड़े से जगनुमा बर्तन के ऊपर एक प्लेट में गुलाब जामुन और उसके साथ गुलाब का फूल लेकर आता है. इस डिश को वो अनोखे तरीके से सर्व करता है. छोटी-छोटी मिठाइयों के ऊपर वह सबसे पहले फ्रोजन रबड़ी डालता है. उसके ऊपर ब्लू बेरीज एड करता है. इसके बाद गुलाब को भी फ्रिज करके उसके ऊपर डालता है और फिर सर्व करता है.

यहां देखें वीडियो 

लोग बोले- नमक मिर्च भी डाल देते

वीडियो को 54 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं ढेरों यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट किए हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, थोड़ा नमक मिर्च भी डाल देते. दूसरे ने लिखा, भाई चीज़ और अमूल बटर रह गया. तीसरे यूजर ने लिखा, अब आपका बिल आएगा 9 करोड़, 99 लाख. एक अन्य ने लिखा, अब इसमें से गुलाब जामुन तो जेसीबी की खुदाई के बाद मिलेगा. एक ने लिखा, लिक्विड नाइट्रोजन बहुत हानिकारक है और इसमें फ्रोजन फूड और भी नुकसानदायक होता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दो गर्भाशय वाली महिला ने अलग-अलग गर्भ से जुड़वा बच्चों को दिया जन्म, बिलकुल स्वस्थ हैं बेटा-बेटी, हैरान कर देगी कहानी
खाने के शौकीनों का मूड खराब करने मार्केट में आया फर्जी गुलाब जामुन, लोग बोले- बस नमक मिर्च की कमी है
व्रत में साबूदाना खाने से पहले देख लें ये वायरल VIDEO, फैक्ट्री में ऐसे बनकर होता है तैयार
Next Article
व्रत में साबूदाना खाने से पहले देख लें ये वायरल VIDEO, फैक्ट्री में ऐसे बनकर होता है तैयार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com