विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2016

गुल पनाग ने बोलती बंद की मज़ाक उड़ाने वाले की, हाज़िरजवाबी का कायल हुआ ट्विटर

गुल पनाग ने बोलती बंद की मज़ाक उड़ाने वाले की, हाज़िरजवाबी का कायल हुआ ट्विटर
नई दिल्ली: ब्यूटी क्वीन से मॉडल, मॉडल से अभिनेत्री, और अब अभिनेत्री से नेत्री बनीं गुल पनाग की हाज़िरजवाबी इस वक्त माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर इस कदर छाई हुई है कि हर कोई उनकी तारीफों के पुल बांधता नहीं थक रहा है...

दरअसल, ट्विटर पर ट्रॉल (troll - परेशान करने, कोसने) करने वालों की कोई कमी नहीं है, और ऐसे ही एक शख्स ने मंगलवार को उम्र को लेकर मज़ाक उड़ाते हुए गुल पनाग से सवाल किया, "गुल पनाग आंटी, आप कितने साल की हो...?"
 
लेकिन 'हैलो', 'डोर', 'मनोरमा सिक्स फीट अंडर' और 'टर्निंग 30' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं गुल पनाग की हाज़िरजवाबी का जवाब नहीं... उन्होंने इस शख्स को ऐसा जवाब दिया कि आज सभी लोग गुल की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं... गुल ने अपने जवाब में लिखा, "बेटा जी, आप यकीनन इंटरनेट सैवी हैं, सो, गूगल क्यों नहीं कर लेते...?"
 
बस, फिर क्या था... वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की टिकट पर चंडीगढ़ लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्रत्याशी अभिनेत्री किरण खेर के खिलाफ चुनाव लड़ चुकीं गुल पनाग के 19.5 लाख फॉलोअरों ने इस जवाब को 'शानदार' बताने में कतई देरी नहीं की, और ट्रॉल से निपटने और उसे 'सटीक सबक' सिखाने के लिए उन्हें बधाइयों का तांता लगा दिया...
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुल पनाग, ट्विटर पर गुल पनाग, गुल पनाग की हाजिरजवाबी, ट्रॉल को सबक, उम्र को लेकर मज़ाक, Gul Panag, Gul Panag On Twitter, Gul Panag's Witty Reply, Lesson To Troll
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com