सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको खूब शेयर किया जा रहा है. सड़क पर शेरनी को अपने बच्चों के साथ घूमता देखा गया. इस वीडियो को राज्यसभा सांसद परिमल नाथवानी ने शेयर किया है. शेरनी के सामने एक बाइक सवार आ गया. शेरनी ने देखते ही उसको रास्ता दे दिया और सड़क किनारे खड़ी हो गई. इस वीडियो को देखने के बाद आपको भी लगेगा कि जानवरों में भी बेसिक रोड सेंस होता है.
TikTok Viral Video: BJP की टोपी पहनकर बोला लड़का- '300 रुपये के लिए आया हूं, वोट आप को ही दूंगा...'
ये वीडियो गुजरात के गिर सेंचुरी के बाहरी इलाके का है. परिमल नाथवानी ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शेरनी और उसके दो बच्चे एक बाइकर को रास्ता दे रहे हैं, वो अपने खेत की तरफ जा रहा था.''
'Minnie Mouse' ने कर दी महिला की पिटाई, बाल खींच-खींचकर ऐसे मारे मुक्के... देखें Viral Video
देखें Video:
This #viralvideo shows a #Lioness & two cubs moving away to give way to a biker on the way to his farm near a village on the outskirts of #Gir sanctuary. It is amazing to see them respecting humans' space. @ParveenKaswan @SanctuaryAsia @WWFINDIA @susantananda3 @NatGeoIndia pic.twitter.com/9yPM7Vvldc
— Parimal Nathwani (@mpparimal) February 3, 2020
36 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शेरनी अपने शावकों के साथ कच्ची सड़क पर निकलती है. कुछ ही दूर चलने के बाद सामने एक किसान बाइक पर आता है.
चिकन के नाम पर 'कौवा बिरयानी' बेच रहा था ठेलेवाला, लॉलीपॉप बोलकर देते थे टांगें
किसान अपनी बाइक रोक देता है और शेरनी चुपचाप वन क्षेत्र में वापस चली जाती है और उसके शावक उसका पीछा करते हैं.वीडियो में जिस तरह से शेरनी बाइकर को रास्ता देती है, उसको देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं