
कुछ लोग अपने काम को लेकर इतने समर्पित होते हैं कि वे किसी भी परिस्थिति में अपने काम से समझौता नहीं करते. कुछ लोग तो अपनी शादी के दिन भी अपने फोन पर बिज़ी नजर आते हैं. इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जिसमें एक दूल्हे को शादी की रस्मों के बीच में फोन पर बात करते हुए देखा जा सकता है, जिससे दुल्हन नाराज हो जाती है. जिसकी एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसे ढेरों लाइक और कमेंट मिल रहे हैं.
दुल्हन के इस रिएक्शन से लोग काफी खुश हैं और अपने विचार ऑनलाइन शेयर कर रहे हैं. कुछ लोगों का मानना है कि एक जरूरी बिजनेस कॉल की वजह से दूल्हे ने ऐसा किया, जबकि बाकी लोग दुल्हन के पक्ष में हैं और मजाकिया प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, उनका कहना है कि शादी के दिन से ज्यादा जरूरी कोई बिजनेस नहीं हो सकता.
देखें Video:
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक रिश्तेदार शादी के दौरान दूल्हे को फोन देता है. उसे एहसास होता है कि यह एक ज़रूरी कॉल है, इसलिए वह फोन उठाता है. दुल्हन यह देखकर उसे घूरती है और फिर गुस्से से इशारा करती है. फिर वह उसके हाथ से फोन छीन लेती है और कॉल काट देती है.
दुल्हन की हरकतों पर लोगों ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और कमेंट सेक्शन में मिली-जुली राय आने लगी. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @theodcouple_ अकाउंट से शेयर किया गया और इसे एक करोड़ से ज़्यादा बार देखा गया और 3 लाख से ज़्यादा लाइक मिल चुके हैं. कुछ यूज़र्स ने दुल्हन की दृढ़ता की तारीफ़ की, जबकि अन्य ने उसे कंट्रोल करने वाली बताया. वैसे इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं