विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2024

सरकारी स्कूल के सेकंड क्लास के बच्चे की स्पीच सुन दांतों तले दबा लेंगे उंगलियां, सिखाने वाले टीचर्स की जमकर हो रही तारीफें

सरकारी स्कूल के बच्चे ने अंग्रेजी में ऐसी धांसू स्पीच दी है. जिसे सुनकर लोग हैरान हो रहे हैं. बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो उन टीचर्स के प्रति सम्मान व्यक्त कर रहे हैं.

सरकारी स्कूल के सेकंड क्लास के बच्चे की स्पीच सुन दांतों तले दबा लेंगे उंगलियां, सिखाने वाले टीचर्स की जमकर हो रही तारीफें
बच्चे की मजेदार स्पीच वायरल

लोगों की आमतौर पर धारणा ये होती है कि सरकारी स्कूलों (Government School) में ज्यादा पढ़ाई नहीं होती. पढ़ाई होती भी है तो बच्चों को कम से कम अंग्रेजी बोलने में माहिर बनाना मुश्किल होता है. अब एक बच्चे का वायरल वीडियो (Viral Video) आपकी ये सोच बदल सकता है. सरकारी स्कूल के बच्चे ने अंग्रेजी में ऐसी धांसू स्पीच (English Speech) दी है. जिसे सुनकर लोग हैरान हो रहे हैं. बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो उन टीचर्स (Teachers) के प्रति सम्मान व्यक्त कर रहे हैं. जिन्होंने उस बच्चे को अंग्रेजी बोलना और स्पीच देना सिखाया. आप भी सुनिए ये शानदार स्पीच.

बच्चे की अंग्रेजी स्पीच

संका नाकू नाम के एक इंस्टाग्राम हैंडल ने ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक बच्चा दिखाई दे रहा है. अपनी स्पीच में बच्चा बता रहा है कि वो एक सरकारी स्कूल का सेकंड क्लास का स्टूडेंट (Student) है. उसके बाद वो अपने स्कूल के बारे में और देश के बारे में चंद लाइनें कहता है. बच्चा बहुत कॉन्फिडेंस के साथ स्पीच सुना रहा है. खास बात ये है कि वो खुद को शूट कर रहे कैमरे से आई कॉन्टेक्ट भी पूरे समय मेंटेन रखता है. उसकी स्पीच से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वीडियो किसी साउथ इंडियन शहर का है. बच्चा स्पीच में बार-बार ये बताता है कि उसके सरकारी स्कूल में किस तरह से इतनी अच्छी शिक्षा दी जाती है.

टीचर्स को सलाम

ये वीडियो संभवतः 15 अगस्त को दी गई स्पीच का है. जिसे 16 अगस्त को अपलोड किया गया. तब से लेकर अब तक इस वीडियो को 1 लाख 99 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो देखने वाले यूजर्स बच्चे के पीछे दिख रहे टीचर्स की तारीफ कर रहे हैं और उनकी कोशिशों को सलाम कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने बच्चे की भी तारीफ की और लिखा कि ये कॉन्फिडेंस बने रहना चाहिए.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: