विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2018

Google पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए ये टॉपिक, बालवीर और मोटू-पतलू का दिखा जलवा

Google पर इस साल सबसे ज्यादा फीफा वर्ल्ड कप 2018 (FIFA World Cup 2018) सर्च किया गया. इस साल के टॉप सर्च में बच्चों का पंसदीदा बाल-वीर और कार्टून मोटू-पतलू भी शामिल हैं.

Google पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए ये टॉपिक, बालवीर और मोटू-पतलू का दिखा जलवा
Google Top Trends में इस साल सबसे ऊपर FIFA World Cup 2018 है.
नई दिल्ली:

Google Search का इस्तेमाल दुनियाभर के लोग करते हैं. गूगल ने 2018 में सबसे ज्यादा सर्च किए गए टॉपिक्स की लिस्ट जारी कर दी है. भारत में इस साल सबसे ज्यादा फीफा वर्ल्ड कप 2018 (FIFA World Cup 2018) सर्च किया गया. दूसरे नंबर पर भारतीय लोगों ने सबसे ज्यादा लाइव स्कोर (Live Score) सर्च किया है. हैरानी की बात ये है कि इस साल सबसे ज्यादा सर्च किए गए Keywords में बच्चों का पंसदीदा बाल-वीर और कार्टून मोटू-पतलू भी शामिल हैं. बाल वीर पांचवे नंबर पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया, जबकि मोटू-पतलू (Motu Patlu) 9वें नंबर पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया है. इस साल सबसे ज्यादा स्पोर्ट्स से जुड़े टॉपिक्स सर्च किए गए हैं. इनमें फीफा वर्ल्ड कप 2018 (FIFA World Cup 2018), लाइव स्कोर (Live score), आईपीएल 2018 (IPL 2018), एशिया कप 2018 (Asia Cup 2018) और एशियन गेम्स 2018 (Asian Games 2018) शामिल हैं.

जबकि मनोरंजन में सबसे ज्यादा बिग बॉस (Bigg Boss) और रोबोट 2.0 (Robot 2.0) सर्च किया गया है. साथ ही Karnataka Election Results चौथे नंबर पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया.
 

देखिए Google Top 10 Trending Searches
 

1. FIFA World Cup 2018

2. Live score

3. IPL 2018

4. Karnataka election results

5. Baal Veer

e433fqvs
Google Trends

6. Bigg Boss

7. Robot 2.0

8. Asia Cup 2018

9. Motu Patlu

10. Asian Games 2018

अन्य खबरें
NASA 2019 Calender: कलैंडर में छाए भारतीय बच्चे, अंतरिक्ष में सब्जी उगाने का दिया IDEA
इस शख्स ने की 20 हजार रुपये में शाही शादी, रिसेप्शन में थे चिकन टिक्का और सीख कबाब जैसे पकवान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com