
गूगल मैप को लेकर कई यूजर्स की तरफ से शिकायतें आती रहती हैं. जिसको गूगल ठीक करने की भी कोशिश करती है. गूगल ने कई फीचर्स शुरू किए हैं. जिससे पता किया जा सकता है कि आस-पास कौन सा होटल, पेट्रोल स्टेशन, सरकारी दफतर हैं. कई बार लोग गूगल शॉर्टकट दिखाने के चक्कर में कंफ्यूज हो जाते हैं और वापस यू-टर्न मारना पड़ता है. दिल्ली के स्टेंड-अप कॉमेडियन कार्तिक अरोड़ा ने फनी मैसेज करते हुए गूगल के सामने शिकायत रखी और ट्विटर पर ट्वीट किया.
धरती पर जीवन कैसे आया? वैज्ञानिकों ने ढूंढ निकाला सही जवाब, चंद्रमा का भी है अहम रोल
Dear @Google
— Kartik Arora (@notkartHik) January 22, 2019
Itne badhiya maps banaye, chota sa feature aur daal dete ki saaf saaf bolde flyover par chadhna hai ya neeche se jaana hai. 5 inch ke screen par aadhe milimetre ka deflection Kahan se dekhe aadmi?
Yours Truly,
2km aage se U Turn leta hua aadmi
कार्तिक अरोड़ा ने ट्विटर पर लिखा- डियर गूगल, इतने बढ़िया मैप्स बनाए, छोटा एक सा फीचर और डाल देते कि साफ-साफ बोल दे फ्लायर ओवर पर चढ़ना है या नीचे से जाना है. 5 इंच के स्क्रीन पर आधे मिलिमीटर का डेफ्लेक्शन से देखे आदमी? आपका अपना- '2 किलोमीटर से यू टर्न लेते हुआ आदमी.'
फिल्मी स्टाइल में बचाई ट्रक ड्राइवर ने गाय की जान, 180 डिग्री पर घुमा दी गाड़ी, देखें VIDEO
Shukar manate hain aap jaise users ka, jo humein sahi raah dikhaate hain. Behtar bante jaane ka yeh safar rukega nahin, mere humsafar.
— Google India (@GoogleIndia) January 24, 2019
गूगल ने भी इसका रिप्लाई शायरी भरे अंदाज में किया. जो काफी वायरल हो रहा है. उन्होंने लिखा- 'शुक्र मानते हैं आप जैसे यूजर्स का, जो हमें सही राह दिखाते हैं. बहतर बनते जाने का ये सफर रुकेगा नहीं, मेरे हमसफर.' कार्तिक और गूगल के बीच ये बातचीत सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. लोग एक तरफ गूगल की शायरी को पसंद कर रहे हैं तो वहीं कार्तिक ने जिस तरह गूगल मैप की परेशानी बयान किया, उसको पसंद किया जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं