
आज भारत के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण दिन है. आज हमारा देश स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की 75वीं वर्षगांठ पूरे जश्न के साथ मना रहा है. आज़ादी का ये पर्व सबसे ख़ास है. ये हमारे अस्तित्व और हमारे गौरव के लिए बेहद अनमोल दिन है. इस मौके पर गूगल ने भी अपने ख़ास अंदाज़ से सेलिब्रेट किया है. एक ख़ास डूडल के ज़रिए गूगल (Google) हर हिन्दुस्तानी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दे रहा है. डूडल (Doodle on Indian Independence Day) ने भारतीय संस्कृति को ध्यान में रखकर ये डूडल बनाया है. इस डूडल को सभी भारतीय बेहद पसंद कर रहे हैं.
Today's #GoogleDoodle honors India's Independence Day ????????
— Google Doodles (@GoogleDoodles) August 15, 2021
Today's artwork depicts traditional dances spanning across India—from the 3000 yr old Bharatnatyam to the masked reenactment of Indian epics known as Chhau ????
???? by guest artist Sayan Mukherjee → https://t.co/dxy2vgDNEf pic.twitter.com/7DVdsFrTV5
जानकारी के लिए आपको बता दूं कि इस डूडल में देश की परंपरा को विशेष तौर पर दिखाया गया है. इस डूडल को कोलकाता के आर्टिस्ट द्वारा बनाया गया है. भारत भूमि महज़ एक राष्ट्र नहीं पूरी दुनिया के लिए एक विश्वास और उम्मीदों का देश है. यहां की संस्कृति, बोली, भाषा और पहनावा ही पूरी दुनिया से हमें अलग बनाती है. इस डूडल के ज़रिए गूगल ने ये जताने की कोशिश की है कि भारत 1.3 अरब लोगों का देश है, जो स्वतंत्र और गणतंत्र है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं