विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2015

योग गुरु बीकेएस आयंगर के 97वें जन्मदिन के नाम गूगल डूडल

योग गुरु बीकेएस आयंगर के 97वें जन्मदिन के नाम गूगल डूडल
योग गुरु आयंगर को समर्पित गूगल डूडल
गूगल ने अपने चिर परिचित अंदाज़ में योग गुरु बी के एस आयंगर के 97वें जन्मदिन पर एक डूडल तैयार किया है जिसमें एनिमेशन के ज़रिए योग के विभिन्न आसानों को दिखाया गया है। गूगल के पहले पन्ने को खोलते ही आपको यह अनोखा डूडल देखने को मिल जाएगा।
 

कर्नाटक में जन्मे आयंगर ने अपने ही तरीके के एक योग को शुरू किया था जिसे आयंगर योग के नाम से जाना जाता है। आयंगर को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ योग गुरु में से एक माना जाता रहा है और उन्होंने इस विषय पर कई किताबें भी लिखी हैं। सचिन तेंदुलकर समेत दुनिया की कई बड़ी हस्तियां भी आयंगर के योग का लोहा मानती थीं।

इस क्षेत्र में अपने महत्वपूर्ण योगदान के लिए उन्हें 1991 में पद्म श्री और फिर पद्म भूषण और पद्म विभूषण दिया गया था। यही नहीं 2004 में उन्हें टाइम पत्रिका ने दुनिया के100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में शामिल किया था। 2014 में दिल की गति रुकने से आयंगर की मौत हो गई। वह 95 साल के थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गूगल डूडल, बीकेएस आयंगर, योग गुरु, आयंगर योग, Google Doodle, BKS Iyengar, Yoga Guru, BKS Iyengar Dies