Sidhu Moose Wala Funeral LIVE UPDATES : पंजाब के जाने माने गायक-अभिनेता और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की रविवार शाम एक गैंगस्टर द्वारा हत्या कर दी गई. इस हत्या के बाद लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिला. आज गायक का अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस मौके पर उनके फैंस उनके गांव पहुंचकर अंतिम विदाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर #SidhuMooseWala ट्रेंड कर रहा है. लोग सिद्धु मूसेवाला को फैंस सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. कोई उनके द्वारा गाए गाने को गाकर श्रद्धांजलि दे रहा है तो कोई उनके पुराने वीडियो को शेयर कर रहा है. आइए, देखते हैं, सोशल मीडिया पर कौन क्या कह रहा है.
सिद्धू मूसेवाला को ट्रैक्टर से बहुत ही ज्यादा लगाव था. उनकी अंतिम यात्रा के मौके पर उनके पार्थिव शव को सबसे पसंदीदा ट्रैक्टर में निकाला गया. ट्रैक्टर में उनके पार्थिव शरीर के साथ माता-पिता भी मौजूद थे. अंतिम यात्रा के दौरान सिद्धू के पिता बेहद भावुक नज़र आए इस दौरान इन्होंने अपनी पगड़ी तक उतार दी. ये पल सभी के लिए भावुक और रुला देने वाला है.
एक नन्हे फैन ने उनके गाने गाकर श्रद्धांजलि दी. सोशल मीडिया पर ट्विटर पर लिखा- आपको भले ही मार दिया गया हो, मगर आपकी यादों को कोई नहीं मार सकता है.
You can kill/murder an entity named as Sidhu Moosewala, but sidhu is in the heart and soul of youth.
— Furqan Rajput (@FurqanR90650150) May 31, 2022
Sidhu isn't just a single entity, It's a brand now#sidhumoosewala #SidhuMooseWalaDeath pic.twitter.com/0x7BopImR3
ये दृश्य बड़ा ही भावुक कर देने वाला है.
This Scene Hurts ????#SidhuMosseWala#SidhuMooseWalaDeath pic.twitter.com/d1fhwRU6XG
— ???? Jᴀꜱʟᴇᴇɴ Kᴀᴍʙᴏᴊ ???? (@i_jasleen_kaur) May 31, 2022
इस वीडियो को देखने के बाद लोग और भावुक हो रहे हैं.
I am really miss you ????????????????????
— BADLOVER5544 (@Mrrockr01) May 31, 2022
Your RIP Legend#RIPSidhuMoosewala #SidhuMosseWala #SidhuMooseWalaDeath pic.twitter.com/EvuoV04eGQ
एक मां के लिए ये पल मौत के बराबर ही है
Most difficult thing in life when you have to carry your son's coffin #SidhuMooseWalaDeath #SidhuMosseWala pic.twitter.com/8o6N6rzAlE
— ਅਦਨਾਨ ਅਲੀ ਖਾਨ ( عدنان علی خان ) (@AdnanAliKhan555) May 31, 2022
पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला मर्डर केस की न्यायिक जांच की मांग को मान लिया गया है. इससे पहले मूसे वाला के परिवार ने कहा था कि जब तक मामले की न्यायिक जांच के आदेश नहीं होगी तब तक वो शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. न्यायिक जांच की मांग माने जाने के बाद आज मूसे वाला का अंतिम संस्कार किया गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं