विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2023

1950 से अब तक कैसे जमीन से आसमान तक पहुंचा सोना, सोशल मीडिया के इस पोस्ट ने मचाई खलबली

1950 से 2023 तक सोने की कीमतों में जो बदलाव आया है, वह सच में चौंकाने वाला है. इंस्टाग्राम पर शेयर हुए इस पोस्ट को देख लोगों का यही कहना है कि, अगर 1950 में हम होते तो आज मालामाल हो जाते.

1950 से अब तक कैसे जमीन से आसमान तक पहुंचा सोना, सोशल मीडिया के इस पोस्ट ने मचाई खलबली
सोने की कीमत कैसे बदली, देख उड़ जाएंगे होश

ये बात तो हर कहीं सुनाई देती है कि, भाई महंगाई कितनी बढ़ गई, सब कुछ महंगा हो रहा है. सोने की कीमत तो आसमान छू रही है, लेकिन सोशल मीडिया पर सामने आई सोने की कीमत सच में आपके होश उड़ा देगी. 1950 से 2023 तक सोने की कीमतों में जो बदलाव आया है, वह सच में चौंकाने वाला है. इंस्टाग्राम पर शेयर हुए इस पोस्ट को देख लोगों का यही कहना है कि, अगर 1950 में हम होते, तो आज मालामाल हो जाते.

99 से 60 हजार रुपए तक पहुंचा सोना (How gold Rises from 1950 till now)

इंस्टाग्राम पर pehla.pyar नाम के अकाउंट से शेयर हुए पोस्ट में सोने की कीमतों में बीते 73 सालों में आए बदलाव को दिखाया गया है. इस पोस्ट के मुताबिक, साल 1950 में सोने की कीमत 99 रुपए थी, जो अगस्त 2023 में बढ़कर 60,300 रुपए हो गई. सोने की कीमतों में लगातार उछाल देखा जाता है, लेकिन इस तरह साल दर बढ़ते रेट चार्ट को देख लोग सच में दांतों तले उंगलियां दबा ले रहे हैं.

यहां देखें पोस्ट

लोग हो रहे मायूस (Gold price)

इस पोस्ट को महज दो दिनों लगभग 55 हजार लाइक्स आ चुके हैं और जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, '2019 और 2020 के बीच अंतर देखें.' बता दें कि पोस्ट के मुताबिक, '2019 में सोने की कीमत 35 हजार प्रति 10 ग्राम थी और 2020 में 48 हजार से अधिक हो गयी.'

वहीं एक यूजर ने लिखा, 'इस मूल्य सूची को देखने के बाद अफसोस हो रहा है..मैंने 2018-19 में क्यों नहीं खरीदा.' तीसरे ने लिखा, '1950 में मैं होता तो आज मालामाल हो जाता.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
पेरिस में बजा 'स्त्री 2' का डंका, बीच सड़क लोगों ने किया डांस, फैंस बोले- वो स्त्री है कुछ भी करवा सकती है
1950 से अब तक कैसे जमीन से आसमान तक पहुंचा सोना, सोशल मीडिया के इस पोस्ट ने मचाई खलबली
NASA ने शेयर की रेड स्पाइडर नेबुला की जगमगाती तस्वीरें, जिसे देख भौंचक्के रह गए नेटिजन्स
Next Article
NASA ने शेयर की रेड स्पाइडर नेबुला की जगमगाती तस्वीरें, जिसे देख भौंचक्के रह गए नेटिजन्स
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com