विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2016

अगर आपका भी नाम है सिंधु, तो यहां मिलेगा मुफ्त में पिज्जा

अगर आपका भी नाम है सिंधु, तो यहां मिलेगा मुफ्त में पिज्जा
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: रियो ओलिंपिक में बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीतने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु को खूब सारे इनाम मिल ही रहे हैं. वहीं इस बीच उनकी जीत का जश्न मनाने के लिए अग्रणी पिज्जा कंपनी 'पिज्जा हट' ने सिंधु नाम वाली महिलाओं को मुफ्त में पैन पिज्जा देने की पेशकश पेश की है. तो अगर आपका भी नाम सिंधु है तो आप भी मुफ्त में इस ऑफर का लाभ उठा सकती हैं.

'पिज्जा हट' ने इससे पहले रियो ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय पहलवान साक्षी मलिक के नाम पर भी इसी तरह का ऑफर दिया था. इस घोषणा पर साक्षी नाम की सैंकड़ों महिलाओं ने इस पेशकश का भरपूर आनंद उठाया.

'पिज्जा हट' के प्रबंध निदेशक उन्नत वर्मा ने अपने बयान में कहा, 'यह पहल रियो में पदक जीतने वाले भारतीय ओलिंपिक एथलीटों को सराहे जाने के लिए हमारी ओर से किया गया एक छोटा सा प्रयास है.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीवी सिंधु, रियो ओलिंपिक 2016, पिज्जा हट, सिंधु, PV Sindhu, Rio Olympics 2016, Pizza Hut, Sindhu, Free Pizza
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com