English Song on Haldi Ceremony: घर में शादी हो और घर में ढोलक न बजे ऐसा तो हो ही नहीं सकता. जबतक ढोलक पर घर और आसपास की महिलाएं गीत नहीं गातीं तब तक शादी का माहौल बनता ही नहीं है. शादी की रस्म में महिलाएं और लड़कियां ढोलक पर देसी और बॉलीवुड के गाने गाती हैं और नाचती भी हैं. यहां तक कि जब भी हम आस-पड़ोस से ढोलक की आवाज़ सुनते हैं, तो समझ जाते हैं कि लगता है किसी के घर में शादी होने वाली है. लेकिन, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हल्दी की रस्म के दौरान कुछ लड़कियां अलग ही अंदाज़ में गाने गाती नज़र आ रही हैं.
दरअसल, वायरल हो रहे इस वीडियो में लड़कियां ढोलक की थाप पर अंग्रेजी गाने गाते हुए नज़र आ रही हैं. पीले रंग के ट्रेडिशनल आउटफिट पहने सभी लड़कियां एकसाथ बैठी हैं. एक लड़की ढोलक बजा रही हैं और बाकी लड़कियां इंग्लिश गाने गाते हुए एन्जॉय कर रही हैं. यहां तक कि आसपास बैठी महिलाएं भी गाना सुनकर मुस्कुरा रही हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जनकर वायरल हो रहा है.
देखें Video:
English songs at Haldi Ceremony😭😭 pic.twitter.com/JYib9p7NDn
— Vaibhav Mishra (@adkeys22) November 25, 2024
वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ये वीडियो भारत का नहीं बल्कि पाकिस्तान का है. इसे एक्स पर @adkeys22 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- हल्दी की रस्म में इंग्लिश गाना. इस वीडियो को अबतक 1 लाख 90 हज़ार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और हज़ारों लोगों ने इसे लाइक किया है. वीडियो पर लोग ढेरों मज़ेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- नाचने का मन करने लगा. दूसरे यूजर ने लिखा- मेरा देश बदल रहा है. तीसरे यूजर ने लिखा- बाकी घरवालों को समझ में भी आ रहा है या नहीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं