विज्ञापन

छोटी लड़की ने 'शरारा' सॉन्ग पर किया धमाकेदार डांस, मूव्स देख हिल गई पब्लिक, यूजर्स बोले- सुपर से भी ऊपर

यह वीडियो एक फंक्शन का है, जहां डांस फ्लोर पर 10 से 12 साल की लड़की ने बॉलीवुड गाने पर अपने ही डांस मूव्स से लोगों को हैरत में डाल लिया है.

छोटी लड़की ने 'शरारा' सॉन्ग पर किया धमाकेदार डांस, मूव्स देख हिल गई पब्लिक, यूजर्स बोले- सुपर से भी ऊपर
शरारा-शरारा गाने पर बच्ची ने किया धमाकेदार डांस, वीडियो वायरल

Girl Dance Viral Video: आजकल की जनरेशन में हर मामले में आगे नजर आ रही है. इसकी सबसे बड़ी वजह है कि बच्चे के पैदा होते ही उनके हाथ में मोबाइल थमा दिया जा रहा है. आज के बच्चे मोबाइल में तरह-तरह का कंटेंट देखकर बड़े हो रहे हैं. रील देखकर वह कुछ ना कुछ सीख ही रहे हैं. छोटे-छोटे बच्चे रील बनाकर सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर रहे हैं. अब चाहे इसमें उनकी मस्ती का वीडियो हो या फिर डांस का. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक फंक्शन का है, जहां डांस फ्लोर पर 10 से 12 साल की लड़की ने बॉलीवुड गाने पर अपने ही डांस मूव्स से लोगों को हैरत में डाल लिया है.

सॉन्ग शरारा पर बच्ची की शानदार परफॉर्मेंस ( Girl Dance Video)
वीडियो में देखेंगे कि पर्पल रंग की खूबसूरत ड्रेस पहने यह बच्ची बॉलीवुड फिल्म 'मेरे यार की शादी है' के ऑल टाइम चार्टबस्टर सॉन्ग 'शरारा-शरारा' पर एकदम प्रोफेशनल डांस कर रही हैं. इस बच्ची ने इस गाने पर सिर्फ अपने ही डांस स्टेप्स किये हैं. साथ ही डांस फ्लोर पर कुछ कलाबाजियां भी की हैं. इस बच्ची का डांस देखने के बाद लोग शॉक्ड हो गए हैं और वो इस बच्ची के डांस को ओरिजिनल से भी ज्यादा बेहतर बता रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इस पर 7 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, कमेंट बॉक्स लोगों की तारीफ से भर चुका है.

देखें Video:
 

लोगों का हुआ मुंह बंद ( Girl Dance Viral Video)

बच्ची के डांस पर एक यूजर लिखता है, 'सुपर से भी ऊपर का परफॉर्मेंस'. दूसरा यूजर लिखता है, 'टैलेंट बचपन से ही दिख जाता है'.  तीसरे यूजर ने लिखा है, 'इस बच्ची ने डांस के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले'. चौथा यूजर लिखता है, 'इतना शानदार डांस कोई कैसे कर सकता है'. एक और लिखता है, 'एक दिन यह लड़की बॉलीवुड स्टार्स को अपने इशारों पर नचाएगी'. एक ने लिखा है, 'बेटी अब क्या ही बोलूं आपने तो हमारा मुंह ही बंद कर दिया'. बता दें, इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में लोगों ने एक के बाद एक फायर इमोजी पोस्ट किए हैं. लोग इस बच्ची के डांस की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं.

ये Video भी देखें:


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com