विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2024

मेट्रो में घुसते ही इधर उधर गिरते पड़ते नाचने लगी लड़की, लोग बोले- ये तो डांस के नाम पर हुड़दंग है

यह वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की मेट्रो में घुसते ही ऐसा डांस करती है कि, वहां मौजूद लोग भी हक्के-बक्के रह जाते हैं.

मेट्रो में घुसते ही इधर उधर गिरते पड़ते नाचने लगी लड़की, लोग बोले- ये तो डांस के नाम पर हुड़दंग है


रील का नशा लोगों पर कुछ इस कदर चढ़ा हुआ है कि, लोग चंद लाइक्स और फॉलोअर्स के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं. यूं तो इससे जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन देखने को मिलते रहते हैं, जिसमें लोग कभी ट्रेन, तो कभी रेलवे स्टेशन, तो कभी बीच सड़क पर ही ठुमके लगाते दिखाई देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की मेट्रो में घुसते ही ऐसा डांस करती है कि, वहां मौजूद लोग भी हक्के-बक्के रह जाते हैं. यकीन न हो तो खुद ही देख लीजिए यह वायरल वीडियो.

वीडियो को देखकर समझा जा सकता है कि, अब मेट्रो प्रशासन रीलबाजों पर नकेल कसने में कमजोर साबित हो रही है. ये कोई पहली बार नहीं जब कोई मेट्रो के अंदर इस तरह डांस करता दिखाई दिया हो. इससे पहले भी ऐसे कई वीडियो वायरल होते रहे हैं, जिन्हें देखकर हैरानी भी होती है और हंसी भी आती है. ताजा वीडियो में एक लड़की मेट्रो में घुसी और ऐसे नाचने लगी कि, उसे डांस कहना तो गलत होगा. वीडियो देख चुके लोग कह रहे हैं कि, लड़की असल में डांस के नाम पर हुड़दंग मचा रही है. वहीं कई यूजर्स ने तो मेट्रो प्रशासन से ये गुहार तक लगा दी कि इन रीलबाजों को कोई तो रोक लो.

यहां देखें वीडियो

देख कर समझा जा सकता है कि, कैसे मेट्रो कोच को रीलबाजों ने अपना अड्डा बना दिया है. वीडियो में मेट्रो के अंदर डांस कर रही लड़की को देखकर लोग कह रहे हैं कि, ऐसी घटनाएं रुकनी चाहिए. वीडियो में एक लड़की मेट्रो में घुसते ही अजबोगरीब डांस करने लगती है. इस बीच आसपास मौजूद लोग हैरान रह जाती है. लड़की कभी इधर उधर गिरते पड़ते नाचने लगती है, जिसे देखकर कुछ लोग मुंह छिपाकर हंसने लगते हैं, तो कुछ अपने मोबाइल की स्क्रीन में नजरें टिकाए ही नजर आते हैं.

ये VIDEO भी देखें:-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com