विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2025

घर में लीक हुआ गैस सिलेंडर, चेक करने गए पति-पत्नी तभी हुआ धमाका, हादसे में कैसे बचे दंपती, डरावना Video हुआ वायरल

गैस सिलेंडर लीक होने से घर में ऐसा धमाका हुआ कि देखने वालों की आंखें फटी की फटी रह जाए. देखिए इस हादसे में कैसे बचे पति-पत्नी.

घर में लीक हुआ गैस सिलेंडर, चेक करने गए पति-पत्नी तभी हुआ धमाका, हादसे में कैसे बचे दंपती, डरावना Video हुआ वायरल
घर में फटा गैस सिलेंडर, बाल-बाल बची जान

रसोई गैस सिलेंडर के फटने के कई खौफनाक हादसे सामने आ चुके हैं, जिसमें लोग अपनी जान तक गंवा बैठते हैं. इसलिए लोगों को सलाह दी जाती है कि गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करने से पहले हफ्ते या दस दिन में उन्हें चेक कर लेना चाहिए. सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो हैं, जिसमें यह बताया जाता है कि गैस लीक होने और सिलेंडर के रेगुलेटर एरिया के आग पकड़ने पर उसे कैसे कंट्रोल करना है, लेकिन लोग सिलेंडर में आग लगने पर घबरा जाते हैं और आग बुझाने की बजाय घर से बाहर निकल आ जाते हैं. अब ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वायरल वीडियो देख किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं.

गैस लीक होने से घर में लगी आग (Fire broke out due to gas leakage)

इस वीडियो में देखा जा रहा है कि एक घर में महिला लीक हो रहे गैस सिलेंडर को संभालती दिख रही है. सिलेंडर के पाइप से गैस तेजी से निकलने लगी तो महिला सिलेंडर को घर में ही छोड़ भाग खड़ी हुई. धीरे-धीरे सिलेंडर से पाइप के जरिए सारी गैस बाहर निकल गई और अंतत: सिलेंडर खाली हो गया. इसके बाद पति-पत्नी घर में आए और किचन के बाहर पड़े सिलेंडर के रेगुलेटर को बंद ही कर ही कर रहे थे कि पूरे घर में फैली गैस ने किचन में से आग पकड़ ली और आग का गुबार बन गया. गनीमत है कि इस जानलेवा हादसे में पति-पत्नी दोनों ही सुरक्षित भाग निकले. इस वीडियो पर लोग अब क्या कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं आइए जानते हैं.

देखें Video:
 

वीडियो देख लोग शॉक्ड  (Fire broke out in the house viral video)

घर के कलेश एक्स हैंडल पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. इस हादसे पर कई लोगों ने सतर्क और चौकन्ना रहने की सलाह दी है. कईयों ने कहा कि गैस-चूल्हे का इस्तेमाल करने के बाद रेगुलेटर जरूर बंद करें. वहीं, एक ने लिखा है, 'शुक्र है भगवान का कि दोनों सुरक्षित है'. दूसरा लिखता है, 'अगर महिला पहले ही रेगुलेटर बंद कर देती तो यह हादसा नहीं होता'. तीसरे ने लिखा है, 'घर में गैस फैली हुई थी और इस मियां-बीवी को घर में नहीं आना चाहिए था'. कई लोगों ने गैस-रेगुलेटर को रोजाना चेक करने की भी सलाह दी है. कई ऐसे भी यूजर्स हैं, जिनकी यह हादसा देखकर आंखें फटी की फटी रह गई है. 

ये भी पढ़ें: चौधरी... गाने पर दो बच्चों ने अपने डांस से मचाया धमाल, शानदार परफॉर्मेंस देख झूम उठी पब्लिक

ये Video भी देखें:


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com