विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2018

Ganesh Utsav 2018: यहां भगवान गणेश को सजाया गया है 70 किलो सोने से, सुरक्षा के लिए किया ऐसा

गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2018) आज यानी 13 सितंबर को मनाई जा रही है. इस साल गणेश उत्सव (Ganesh Utsav 2018) 13 सितंबर से 23 सितंबर तक चलेगा.

Ganesh Utsav 2018: यहां भगवान गणेश को सजाया गया है 70 किलो सोने से, सुरक्षा के लिए किया ऐसा
Ganesh Chaturthi 2018: यहां भगवान गणेश को सजाया गया है 70 किलो सोने से
गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2018) आज यानी 13 सितंबर को मनाई जा रही है. इस साल गणेश उत्सव (Ganesh Utsav 2018) 13 सितंबर से 23 सितंबर तक चलेगा. भगवान गणेश का जन्म भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को मध्यकाल में हुआ था. हर दिन इसी दिन गणेश चतुर्थी मनाई जाती है. देश में हर जगह गणेश पंडाल लगाए गए हैं. मुंबई में गणपति की प्रतिमा को सोने से सजाया गया है. मुंबई के सायन पूर्व में जीएसबी सेवामंडल ने भगवान गणेश को सोने से सजाया है. 

Ganesh Chaturthi 2018: गणेश चतुर्थी आज, ऐसे करें अपने घर में गणपति की स्थापना

जीएसबी सेवामंडल में प्रतिस्थापित गणपति की प्रतिमा को 70 किलोग्राम 23 कैरेट सोने से सजाया गया है. जिसके लिए सुरक्षा निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है. सावधानी के लिए भक्तों और भगवान की मूर्ति के बीच दूरी बनाई गई है. यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. भीड़ से बचने के लिए बैरिगेट लगाए गए हैं. ताकी लोग लाइन में लगकर अच्छे से दर्शन कर सकें. 

Ganesh Chaturthi 2018: गणेश चतुर्थी आज, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, जन्‍म कथा और महत्‍व
 
गणेश चतुर्थी की तिथ‍ि और स्‍थापना का शुभ मुहूर्त (ganesh chaturthi 2018 subh muhurat)
गणेश चतुर्थी तिथि प्रारंभ: 12 सितंबर 2018 को शाम 4 बजकर 07 मिनट.
गणेश चतुर्थी तिथि समाप्त: 13 सितंबर 2018 को दोपहर 02 बजकर 51 मिनट.

Ganesh Chaturthi 2018: 85 साल से यहां बैठते हैं गणपति बप्पा, आशीर्वाद लेने आता है अंबानी परिवार

गणपति की स्‍थापना और पूजा का समय (ganesh chaturthi 2018 date time)
13 सितंबर की सुबह 11 बजकर 09 मिनट से 01 बजकर 35 मिनट तक.
अवधि: 2 घंटे 26 मिनट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com