विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2022

Gandhi Jayanti 2022: सक्सेस मंत्र से कम नहीं गांधी जी के ये विचार, इन संदेशों के जरिए दें शुभकामनाएं

Gandhi Jayanti Wishes 2022: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Father of the Nation) ने देशवासियों को अहिंसा और सत्य की राह दिखाई. उन्होंने अपने असाधारण कार्यों और अहिंसावादी विचारों से पूरे विश्व की सोच बदल दी. आज़ादी व शांति की स्थापना ही उनके जीवन का एक मात्र लक्ष्य था.

Gandhi Jayanti 2022: सक्सेस मंत्र से कम नहीं गांधी जी के ये विचार, इन संदेशों के जरिए दें शुभकामनाएं

Happy Gandhi Jayanti Wishes: महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) ने स्वतंत्रता के लिए भारत के संघर्ष में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और कई आंदोलनों का नेतृत्व किया. उन्होंने अंततः भारत को औपनिवेशिक शासन से मुक्त करने में मदद की. महात्मा गांधी, जिन्हें प्यार से 'बापू' (Bapu) भी कहा जाता है, ने कई लोगों के जीवन पर एक अमिट छाप छोड़ी है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देशवासियों को अहिंसा और सत्य की राह दिखाई. उन्होंने अपने असाधारण कार्यों और अहिंसावादी विचारों से पूरे विश्व की सोच बदल दी. आज़ादी व शांति की स्थापना ही उनके जीवन का एक मात्र लक्ष्य था. सत्य और अहिंसा को लेकर बापू के विचार हमेशा से न सिर्फ भारत, बल्कि पूरी दुनिया का मार्गदर्शन करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे.

देश दुनिया को सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को कौन नहीं जानता है. बापू न केवल एक स्वतंत्रता सेनानी थे बल्कि समाज सुधारक भी थे. आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153वीं जयंती है. महात्मा गांधी का जन्म  2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था. 2 अक्टूबर को हर वर्ष गांधी जयंती के रूप में मनाया जाता है. आइए गांधी जयंती के दिन महात्मा गांधी के अनमोल विचारों पर एक नजर डालते हैं. महात्मा गांधी के अनमोल और प्रेरक विचार किसी भी व्यक्ति का जीवन बदल सकते हैं.

  • खुद को खोजने का सबसे अच्छा तरीका है कि, आप खुद को दूसरों की सेवा में खो दें.
  • ताकत शारीरिक शक्ति से नहीं आती है, यह अदम्य इच्छा शक्ति से आती है.
  • कमज़ोर कभी माफ नहीं कर सकते, क्षमा ताकतवर की विशेषता है.
  • आप मुझे जंजीरों में जकड़ सकते हैं, यातना दे सकते हैं, इस शरीर को नष्ट कर सकते हैं, लेकिन आप कभी मेरे विचारों को कैद नहीं कर सकते.
  • गौरव लक्ष्य पाने के लिए कोशिश करने में हैं, न कि लक्ष्य तक पहुंचने में.
  • अपनी गलती को स्वीकारना झाड़ू लगाने के सामान है, जो धरातल की सतह को चमकदार और साफ़ कर देती है.
  • स्वास्थ्य ही है असली धन, सोने और चांदी के टुकड़े नहीं.
  • खुशी तब मिलेगी जब आप जो सोचते हैं, जो कहते हैं और जो करते हैं, सामंजस्य में हों.
  • भविष्य इस बात पर निर्भर करता है कि, आज आप क्या कर रहे हैं.
  • एक अच्छा इंसान हर सजीव का मित्र होता हैं.
  • खुद को खोजने का सबसे अच्छा तरीका है, खुद को दूसरों की सेवा में खो दो.
  • कमज़ोर कभी माफ नहीं कर सकते, क्षमा ताकतवर की विशेषता है.
  • विश्वास को हमेशा तर्क से तौलना चाहिए, जब विश्वास अंधा हो जाता है तो मर जाता है.
  • थोड़ा सा अभ्यास बहुत सारे उपदेशों से बेहतर है
  • पाप से घृणा करो, पापी से प्रेम करो.
  • मनुष्य केवल अपने विचारों की उपज है, वह जैसा सोचता है, वैसा बन जाता है.
  • किसी चीज में यकीन करना और उसे ना जीना बेईमानी है.

Gandhi Jayanti 2022 Wishes: गांधी जयंती पर इन संदेशों से दें बधाई, राष्ट्रपिता को करें याद.

रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम,

ईश्वर अल्लाह तेरे नाम सबको सन्मति दे भगवान.

गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं.

सत्य अहिंसा का था वो पुजारी,

कभी ना जिसने हिम्मत हारी,

सांस लेने की दी हमें आजादी,

जनजन है उनका आभारी.

गांधी जयंती की शुभकामनाएं.

आंख पे ऐनक, हाथ में लाठी,

बापू चलते सीना ताने शान से,

दे दी हमें आज़ादी बिना खड्ग-ढाल के,

साबरमती के संत मेरे बापू हैं कमाल के.

गांधी जयंती की शुभकामनाएं.

ईश्वर अल्लाह तेरो नाम, सबको सन्मति दे भगवान.

गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं.

सिर्फ एक सत्य, एक अहिंसा,

दो हैं जिनके हथियार,

उन हथियारों से ही तो,

कर दिया हिंदुस्तान आजाद,

ऐसे अमर आत्मा को करो मिलके सलाम.

गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं.

देश के लिए किए कई त्याग जिसने,

देशभक्ति के लिए छोड़ा विलास जिसने,

पहन काठ की चप्पल आया एक महात्मा,

जो बन गया इस भारत की आत्मा.

गांधी जयंती की शुभकामनाएं.

बापू ने लड़ी धरती पर अजब लड़ाई,

दागी न तोप ना कोई बंदूक चलाई.

दुश्मन के किले पर भी की नहीं चढ़ाई,

वाह रे फकीर तुमने कैसी करामात दिखाई.

गांधी जयंती की शुभकामनाएं.

दीया जलाना है तो,

अंधेरों में जलाइये है,

उजालों में क्या रखा है,

अपने मन को दयालु बनाइये,

क्रूरता में क्या रखा है..

गांधी जयंती की शुभकामनाएं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com