विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2020

Gandhi Jayanti 2020 Quotes: महात्मा गांधी के इन 10 अनमोल विचारों से मिलती है प्रेरणा

Gandhi Jayanti 2020 Quotes: देश को आजादी दिलाने वाले महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की जयंती हर साल 2 अक्टूबर (2 October) को मनाई जाती है. गांधी जी सत्य और अहिंसा के पूजारी थे. महात्मा गांधी को विश्व पटल पर अहिंसा के प्रतीक के तौर पर जाना जाता है.

Gandhi Jayanti 2020 Quotes: महात्मा गांधी के इन 10 अनमोल विचारों से मिलती है प्रेरणा
Gandhi Jayanti 2020 Quotes: महात्मा गांधी के इन 10 अनमोल विचारों से मिलती है प्रेरणा
नई दिल्ली:

Gandhi Jayanti 2020 Quotes: देश को आजादी दिलाने वाले महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की जयंती हर साल 2 अक्टूबर (2 October) को मनाई जाती है. गांधी जी सत्य और अहिंसा के पूजारी थे. महात्मा गांधी को विश्व पटल पर अहिंसा के प्रतीक के तौर पर जाना जाता है. गांधी जी ने देश की आजादी के लिए जो किया उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है. गांधी जी (Mahatma Gandhi) ने अपना पूरा जीवन सत्य की व्यापक खोज में समर्पित कर दिया था. उन्होंने इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपनी स्वयं की गलतियों और खुद पर प्रयोग करते हुए सीखने की कोशिश की. उन्होंने अपनी आत्मकथा को सत्य के प्रयोग का नाम दिया था. बापू के विचार (Mahatma Gandhi Quotes) देश ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के लोगों को प्रेरित करते हैं. गांधी जी के विचारों (Mahatma Gandhi Quotes) को अपनाकर हम भी सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चल सकते हैं और अपने जीवन को बदल सकते हैं. आइए जानते हैं, क्या हैं महात्मा गांधी के 10 अनमोल विचार (Mahatma Gandhi Quotes) जिनसे हमको मिलती है प्रेरणा. ..

जब अंधेरी तूफानी रात में लालटेन की रोशनी में हुआ महात्मा गांधी का ऑपरेशन

महात्मा गांधी के 10 अनमोल विचार (Mahatma Gandhi Quotes)
hcf19lmg

व्यक्ति अपने विचारों से निर्मित प्राणी है,

वह जो सोचता है वही बन जाता है.

-महात्मा गांधी

t9o730ao

खुद वो बदलाव बनिए

जो आप दुनिया में

देखना चाहते हैं.

-महात्मा गांधी

pcm39js

खुद को खोजने का सबसे अच्छा तरीका है,

खुद को दूसरों की सेवा में खो दो.

-महात्मा गांधी

gcjovs6g

आपको मानवता में विश्वास नहीं खोना चाहिए.

मानवता सागर के समान है;

यदि सागर की कुछ बूँदें गन्दी हैं,

 तो पूरा सागर गंदा नहीं हो जाता.

-महात्मा गांधी

osd20dr

पहले वो आप पर ध्यान नहीं देंगे,

फिर वो आप पर हँसेंगे,

फिर वो आप से लड़ेंगे,

और तब आप जीत जायेंगे.

-महात्मा गांधी

Gandhi Jayanti 2019: गांधी जयंती पर अपने करीबियों और दोस्‍तों को इस अंदाज से कहें Happy Gandhi Jayanti

n4rf8lt

एक विनम्र तरीके से,

आप दुनिया को हिला सकते हैं.

-महात्मा गांधी

nfuvmfqg

मैं किसी को भी अपने गंदे पाँव के साथ

मेरे मन से नहीं गुजरने दूंगा.

-महात्मा गांधी

87obs7i

शक्ति शारीरिक क्षमता से नहीं आती है,

यह एक अदम्य इच्छा शक्ति से आती है.

-महात्मा गांधी

mpi04h38

आँख के बदले में आँख

पूरे विश्व को अँधा बना देगी.

-महात्मा गांधी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com