Gandhi Jayanti 2020 Quotes: देश को आजादी दिलाने वाले महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की जयंती हर साल 2 अक्टूबर (2 October) को मनाई जाती है. गांधी जी सत्य और अहिंसा के पूजारी थे. महात्मा गांधी को विश्व पटल पर अहिंसा के प्रतीक के तौर पर जाना जाता है. गांधी जी ने देश की आजादी के लिए जो किया उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है. गांधी जी (Mahatma Gandhi) ने अपना पूरा जीवन सत्य की व्यापक खोज में समर्पित कर दिया था. उन्होंने इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपनी स्वयं की गलतियों और खुद पर प्रयोग करते हुए सीखने की कोशिश की. उन्होंने अपनी आत्मकथा को सत्य के प्रयोग का नाम दिया था. बापू के विचार (Mahatma Gandhi Quotes) देश ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के लोगों को प्रेरित करते हैं. गांधी जी के विचारों (Mahatma Gandhi Quotes) को अपनाकर हम भी सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चल सकते हैं और अपने जीवन को बदल सकते हैं. आइए जानते हैं, क्या हैं महात्मा गांधी के 10 अनमोल विचार (Mahatma Gandhi Quotes) जिनसे हमको मिलती है प्रेरणा. ..
जब अंधेरी तूफानी रात में लालटेन की रोशनी में हुआ महात्मा गांधी का ऑपरेशन
महात्मा गांधी के 10 अनमोल विचार (Mahatma Gandhi Quotes)व्यक्ति अपने विचारों से निर्मित प्राणी है,
वह जो सोचता है वही बन जाता है.
-महात्मा गांधी
खुद वो बदलाव बनिए
जो आप दुनिया में
देखना चाहते हैं.
-महात्मा गांधी
खुद को खोजने का सबसे अच्छा तरीका है,
खुद को दूसरों की सेवा में खो दो.
-महात्मा गांधी
आपको मानवता में विश्वास नहीं खोना चाहिए.
मानवता सागर के समान है;
यदि सागर की कुछ बूँदें गन्दी हैं,
तो पूरा सागर गंदा नहीं हो जाता.
-महात्मा गांधी
पहले वो आप पर ध्यान नहीं देंगे,
फिर वो आप पर हँसेंगे,
फिर वो आप से लड़ेंगे,
और तब आप जीत जायेंगे.
-महात्मा गांधी
एक विनम्र तरीके से,
आप दुनिया को हिला सकते हैं.
-महात्मा गांधी
मैं किसी को भी अपने गंदे पाँव के साथ
मेरे मन से नहीं गुजरने दूंगा.
-महात्मा गांधी
शक्ति शारीरिक क्षमता से नहीं आती है,
यह एक अदम्य इच्छा शक्ति से आती है.
-महात्मा गांधी
आँख के बदले में आँख
पूरे विश्व को अँधा बना देगी.
-महात्मा गांधी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं