गांधी जयंती पर ऐसा होना चाहिए आपके WhatsApp और Facebook का स्टेटस.
महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की आज 150वीं जयंती (150th Mahatma Gandhi Birth Anniversary) है. देश को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले मोहन दास करमचंद गांधी का जन्म 2 अक्टूबर (2 October) को हुआ था. 2 अक्टूबर को विश्व अहिंसा दिवस (Vishwa Ahinsa Diwas) के रूप में भी मनाया जाता है. स्कूलों में भी बच्चे गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) को धूमधाम से मनाते हैं. सोशल मीडिया पर भी लोग स्टेटस डालकर गांधी जयंती की शुभकामनाएं. आप गांधी जयंती पर ये फेसबुक और वाट्सऐप स्टेटस (Gandhi Jayanti Whatsapp And Facebook Status) अपडेट कर सकते हैं.
Mahatma Gandhi से जुड़े 10 शानदार मैसेजेस, दोस्तों को भेजें और लगाएं WhatsApp स्टेटस पर
* गांधी जी का जीवन ही उनका संदेश था. आप सभी को गांधी जयंती की बहुत शुभकामनाएं!
* विश्व के सभी धर्म भले ही और चीजों में अंतर रखते हों, लेकिन सभी इस बात पर एकमत हैं कि दुनिया में कुछ नहीं बस सत्य जीवित रहता है. गांधी जयंती की शुभकामनाएं!
* क्रोध और असहिष्णुता सही बुद्धि के दुश्मन हैं. गांधी जयंती की शुभकामनाएं!
* मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है. सत्य मेरा इश्वर है, अहिंसा उसे पाने का साधन. गांधी जयंती की शुभकामनाएं.
* बस जीवन में ये याद रखना... सच और मेहनत का सदा साथ रखना... बापू तुम्हारे साथ हैं हर बच्चे के पास है... सच्चाई जहां भी है वहां उनक वास है... गांधी जयंती की शुभकामनाएं!
* देश के लिए सब कुछ त्याग जिसने देशभक्ति के लिए छोड़ा विलास, जिसने पहन काठ की चप्पल आया इक महात्मा, जो बन गया इस भारत की आत्मा. गांधी जयंती की शुभकामनाएं.
* खादी जिसकी पहचान है, कर्म ही जिसकी शान है, सत्य और अहिंसा जिसकी जान है, हिंदुस्तान ही जिसका इमान है. गांधी जयंती की शुभकामनाएं!
* बापू के सपने को फिर से सजाना है, देकर लहू का कतरा इस चमन को बचाना है. बहुत गा लिया हमने आजादी के गानों को, अब हमें भी देशभक्ति का फर्ज निभाना है.
Mahatma Gandhi Quotes: जीवन में सफलता के लिए जरूर पढ़ें महात्मा गांधी के ये 10 अनमोल विचार
* गांधी जयंती पर मेरा सभी से बस यही कहना है, जीना है तो गांधी जैसे वरना जीना भी क्या जीना है.
* दे दी हमें आजादी बिना खडग बिना ढाल, साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल!
* खादी थी जिसकी पहचान
वह थे मेरे बापू महान..।।
* तुमने मानवता का है मान बढाया
दानवता का तुमने बापू दाग मिटाया
भारत के हैं सम्मान गांधी
इस युग की हैं पहचान गांधी.
गांधी जयंती की बहुत शुभकामनाएं!
* जो सोचो वही तुम बनोगे
ये बतलाया बापू ने
अपने विचारों से बनते हम
ये सिखलाया बापू ने.
* बापू हैं परम महान, परमवीर, तपस्वी
हे सत्य और अहिंसा के तुम प्रतीक
तुम युगाधार, तुम युगनिर्माता
तुम हो सभी प्रश्नों के उत्तर सटीक.
* सीधा-सादा वेश है तुम्हारा
नहीं छुआ कभी अभिमान
पहने आप धोती खादी की
मेरे बापू की ये ही है शान.
गांधी जयंती की बहुत शुभकामनाएं!
Mahatma Gandhi से जुड़े 10 शानदार मैसेजेस, दोस्तों को भेजें और लगाएं WhatsApp स्टेटस पर
Gandhi Jayanti Facebook Status:
* गांधी जी का जीवन ही उनका संदेश था. आप सभी को गांधी जयंती की बहुत शुभकामनाएं!
* विश्व के सभी धर्म भले ही और चीजों में अंतर रखते हों, लेकिन सभी इस बात पर एकमत हैं कि दुनिया में कुछ नहीं बस सत्य जीवित रहता है. गांधी जयंती की शुभकामनाएं!
* क्रोध और असहिष्णुता सही बुद्धि के दुश्मन हैं. गांधी जयंती की शुभकामनाएं!
* मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है. सत्य मेरा इश्वर है, अहिंसा उसे पाने का साधन. गांधी जयंती की शुभकामनाएं.
* बस जीवन में ये याद रखना... सच और मेहनत का सदा साथ रखना... बापू तुम्हारे साथ हैं हर बच्चे के पास है... सच्चाई जहां भी है वहां उनक वास है... गांधी जयंती की शुभकामनाएं!
* देश के लिए सब कुछ त्याग जिसने देशभक्ति के लिए छोड़ा विलास, जिसने पहन काठ की चप्पल आया इक महात्मा, जो बन गया इस भारत की आत्मा. गांधी जयंती की शुभकामनाएं.
* खादी जिसकी पहचान है, कर्म ही जिसकी शान है, सत्य और अहिंसा जिसकी जान है, हिंदुस्तान ही जिसका इमान है. गांधी जयंती की शुभकामनाएं!
* बापू के सपने को फिर से सजाना है, देकर लहू का कतरा इस चमन को बचाना है. बहुत गा लिया हमने आजादी के गानों को, अब हमें भी देशभक्ति का फर्ज निभाना है.
Mahatma Gandhi Quotes: जीवन में सफलता के लिए जरूर पढ़ें महात्मा गांधी के ये 10 अनमोल विचार
* गांधी जयंती पर मेरा सभी से बस यही कहना है, जीना है तो गांधी जैसे वरना जीना भी क्या जीना है.
* दे दी हमें आजादी बिना खडग बिना ढाल, साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल!
Gandhi Jayanti WhatsApp Status:
* खादी थी जिसकी पहचान
वह थे मेरे बापू महान..।।
* तुमने मानवता का है मान बढाया
दानवता का तुमने बापू दाग मिटाया
भारत के हैं सम्मान गांधी
इस युग की हैं पहचान गांधी.
गांधी जयंती की बहुत शुभकामनाएं!
* जो सोचो वही तुम बनोगे
ये बतलाया बापू ने
अपने विचारों से बनते हम
ये सिखलाया बापू ने.
* बापू हैं परम महान, परमवीर, तपस्वी
हे सत्य और अहिंसा के तुम प्रतीक
तुम युगाधार, तुम युगनिर्माता
तुम हो सभी प्रश्नों के उत्तर सटीक.
* सीधा-सादा वेश है तुम्हारा
नहीं छुआ कभी अभिमान
पहने आप धोती खादी की
मेरे बापू की ये ही है शान.
गांधी जयंती की बहुत शुभकामनाएं!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं