विज्ञापन
Story ProgressBack

हाय गर्मी: स्कूटर पर AC लाने गई महिला से नहीं हुआ डिलीवरी का इंतजार, लोगों ने इस तरह लिए मजे

आप भी देखिए ये वीडियो और खुद ही अंदाजा लगाइए कि ये पति-पत्नी किसी हालात के शिकार हैं या फिर वाकई कुछ अनूठा करने के चक्कर में वायरल हो गए हैं.

Read Time: 2 mins
हाय गर्मी: स्कूटर पर AC लाने गई महिला से नहीं हुआ डिलीवरी का इंतजार, लोगों ने इस तरह लिए मजे
स्कूटर पर बच्चों की तरह बैठ गई बीवी, देखने वालों की छूटी हंसी

हालात इंसान को क्या कुछ नहीं करने पर मजबूर कर देते हैं. बस देखने वालों का नजरिया होता है. वो उन हालातों की गंभीरता समझते हैं, उस मजबूरी की वजह समझते हैं या सिर्फ उसका मजाक उड़ाना जानते हैं. सोशल मीडिया पर एक पति पत्नी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कुछ यूजर्स उनका मजाक उड़ा रहे हैं. जबकि कुछ इस मजबूरी को समझते हुए उनके लिए संवेदना व्यक्त कर रहे हैं. आप भी देखिए ये वीडियो और खुद ही अंदाजा लगाइए कि ये पति पत्नी किसी हालात के शिकार हैं या फिर वाकई कुछ अनूठा करने के चक्कर में वायरल हो गए हैं.

टू व्हीलर पर पति पत्नी

दिव्या राजेश एमिन 07 नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने ये वीडियो शेयर करते हुए इसे जयनगर का बताया है. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने खुद ही लाफिंग इमोजी भी शेयर किया है. वीडियो में एक टू व्हीलर दिखाई दे रहा है. इस टू व्हीलर पर पीछे बड़ा सा खोखा बंधा हुआ है. गाड़ी पर एक बंदा बैठा नजर आ रहा है. एक ऑटो से इस वीडियो को रिकॉर्ड किया गया है. जब ऑटो थोड़ा आगे बढ़ता है तब देखा जा सकता है कि, गाड़ी पर आगे साड़ी पहने हुई महिला भी बैठी है. जो संभवतः शख्स की पत्नी है, वो बिल्कुल उसी तरह बैठी है जैसे छोटे बच्चों को आगे बिठाकर गाड़ी चलाई जाती है.

यहां देखें वीडियो

मिडिल क्लास की मजबूरी

इस वीडियो को देखकर बहुत से यूजर्स इसे मिडिल क्लास की मजबूरी बता रहे हैं. एक यूजर ने सवाल किया कि, 'इस तरह हंसने की क्या बात है. ये उनकी मजबूरी है.' एक यूजर ने लिखा कि, 'मजबूरी अपनी जगह है लेकिन सेफ्टी को दरकिनार नहीं किया जा सकता है. एक यूजर ने लाफिंग इमोजी शेयर करते हुए लिखा कि, 'शख्स के लिए पत्नी और सामान दोनों बहुत इंपोर्टेंट है.' एक यूजर ने लिखा कि, 'वीडियो बनाने की जगह महिला को लिफ्ट देना ज्यादा बेहतर होता.'

ये भी देखें : Heat Wave: गर्मी से हाहाकार, मौसम विभाग ने 5 दिनों के लिए Red Alert घोषित किया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
मेट्रो में ही 'चचा' ने सुलगा ली बीड़ी, वीडियो देख लोगों ने कहा- ऐसी भी क्या तलब है
हाय गर्मी: स्कूटर पर AC लाने गई महिला से नहीं हुआ डिलीवरी का इंतजार, लोगों ने इस तरह लिए मजे
भीषण गर्मी के बीच आउटडोर AC यूनिट में लगी आग, ऐसी घटनाओं से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
Next Article
भीषण गर्मी के बीच आउटडोर AC यूनिट में लगी आग, ऐसी घटनाओं से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;