
Baba Vanga predictions: बाल्कन के नास्त्रेदमस के नाम से मशहूर बाबा वेंगा अपनी सटीक भविष्यवाणियों के लिए जानी जाती हैं. अमेरिका में 9/11 आतंकी हमला उनकी सबसे सटीक भविष्यवाणी में से एक है. बाबा वेंगा ने मौजूदा साल के लिए कई भविष्यवाणियां कीं, जिसने विश्व पटल पर लोगों को चिंता में डालने का काम किया है. उन्होंने वैश्विक घटनाओं, मृत्यु और मानव विनाश के बारे में चौंकाने वाली भविष्यवाणियां कीं. उनकी भविष्यवाणियां संभावित वैश्विक अशांति का संकेत देती हैं, जिससे उनकी भविष्यवाणियां निरंतर चर्चा का विषय बनी रहती हैं.
बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां (Baba Vanga's 2025 Forecast)
डेली स्टार के अनुसार, बाबा वेंगा वार और पश्चिम के पूर्ण विनाश की भविष्यवाणी कर चुकी थीं. उन्होंने कहा था, 'जैसे ही सीरिया का पतन होगा पश्चिम और पूर्व के बीच एक बड़े युद्ध की तस्वीर बनेगी. वसंत में, पूर्व में एक युद्ध शुरू होगा, जो कि तीसरा विश्व युद्ध होगा. पूर्व में एक युद्ध होगा, जो पश्चिम देशों को नष्ट कर देगा'.
बाबा वेंगा ने साल 2025 के लिए अपनी एक और एक अन्य भविष्यवाणी में दावा किया था, 'सीरिया की हार होगी और वो विजेता के सामने झुकता नजर आएगा. इस पर बहस करने का कोई मतलब नहीं होता है, क्योंकि यह स्पष्ट रूप से हमारी अपनी आंखों के सामने घटित हो रहा है.
एलियन संपर्क (Contact to Aliens)
वेंगा ने यह भी चेतावनी दी कि मानवता अलौकिक जीवन (एलियन) से संपर्क बनाएगी, जिससे संभवत वैश्विक संकट या सर्वनाश हो सकता है. डोनाल्ड ट्रम्प के सत्ता में आने पर अमेरिकी सरकार द्वारा एलियंस से संबंधित सभी फाइलों को जारी करने के वादे के साथ, यह साबित होता नजर आता है कि इस भविष्यवाणी पर जितना हम विश्वास कर रहे हैं, यह उससे भी ज्यादा सच हो सकती है.
टेलीपैथी अब दूर नहीं है (Telepathy Breakthroughs)
द डेली स्टार के अनुसार, बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की थी कि मानवता 2025 तक टेलीपैथी टेक्नोलॉजी को विकसित कर लेगी, जिससे सीधे इंसान के मन-से-मन संचार संभव हो सकेगा. उनका मानना था कि यह प्रगति मानवीय संपर्क में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी. टेस्ला के मालिक, एलन मस्क की ब्रेन चिप पहले से ही टेलीपैथी का बड़ा उदाहरण माना जा रही है, जिसमें एक व्यक्ति तकनीक को नियंत्रित कर सकता है.
द न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, बाबा वंगा के अनुसार मानवता के अपरिहार्य पतन की टाइमलाइन.
2025: यूरोप में एक बड़ा संघर्ष होगा, जो महाद्वीप की आबादी को बुरी तरह प्रभावित करेगा.
2028: मनुष्य शुक्र को संभावित ऊर्जा संसाधन के रूप में तलाशना शुरू कर देंगे.
2033: ध्रुवीय बर्फ की चोटियों के पिघलने से वैश्विक समुद्र के लेवल में वृद्धि होगी.
2076: दुनिया भर के कई देशों में साम्यवाद फैल जाएगा.
2130: मानवता अलौकिक जीवन (एलियन) के साथ संपर्क स्थापित करेगी.
2170: सूखा ग्रह के बड़े हिस्से को बुरी तरह प्रभावित करेगा.
3005: पृथ्वी, मंगल ग्रह की सभ्यता के करीब पहुंचेगी और युद्ध में शामिल होगी.
3797: इस पीरियड में आदमी पृथ्वी छोड़ने के लिए मजबूर हो जाएगा, क्योंकि यह निर्जन होगी.
5079: दुनिया खत्म हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: मुंह में नोट दबाकर ढोलवाले को शगुन दे रहा था शख्स, फिर दोनों ने मिलकर जो किया, लोग बोले- अंकल आज पूरे मूड में हैं
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं