अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) एक बेहतरीन इंसान हैं. वो हमेशा अपने परिवार का ध्यान रखते हैं. जब वो अमेरिका के राष्ट्रपति थे तब भी वो अपनी फैमिली को समय देते थे. उनकी पत्नी के साथ बारक ओबामा की स्पेशल बॉन्डिंग देखी जा सकती है. बराक ओबामा अपनी दोनों बेटियों से भी ज़्यादा लगाव रखते हैं. अभी हाल ही में उनका एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल फोटो में देखा जा सकता है कि वो अपनी बेटी शाशा के साथ हैं. शुक्रवार को शाशा का जन्मदिन है. इस मौके पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक इमोशनल (Emotional Post) संदेश पोस्ट किया है. जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
ट्वीट देखें
Happy birthday, Sasha! I have loved watching you grow into the intelligent, beautiful, and caring young woman you've become. And no matter how old you get—you'll always be my baby girl. Look at those cheeks! pic.twitter.com/Ai12grJml8
— Barack Obama (@BarackObama) June 10, 2022
ट्वीट में ओबामा ने लिखा है- जन्मदिन मुबारक हो शाशा!! मैंने तुम्हे बड़ा होते हुए देखा है. तुम भले ही कितनी बड़ी हो जाओ, तुम मेरी छोटी बेटी ही रहोगी.
इस पोस्ट पर कई लोगों के रिएक्शन्स देखने को मिल रहे हैं. इस फोटो को बराक ओबामा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक इस ट्वीट को 35 हज़ार से ज़्यादा लोगों के लाइक्स मिल चुके हैं, वहीं इस ट्वीट पर हज़ार से ज्यादा लोगों ने कमेंट्स किए हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- पिता का प्यार देखकर अच्छा लग रहा है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बराक ओबामा, महान इंसान हैं. अपने काम के साथ-साथ अपनी फैमिली का भी ध्यान रखते हैं.
बराक ओबामा और मिशेल ओबामा की दो बेटियां हैं. शाशा सबसे छोटी बेटी है. शाशा का जन्म 2001 में हुआ था. इस साल वो 21 साल की हो जाएगी. वहीं उनकी एक और बेटी है, जिनका नाम Malia Ann Obama है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं