अगर आप क्रिकेट के दीवाने हैं तो आपने जवागल श्रीनाथ (Javagal Srinath) के बारे में जरूर सुना होगा. पूर्व क्रिकेटर (former cricketer) 2003 में सेवानिवृत्त हुए और अब आईसीसी मैच रेफरी हैं. कर्नाटक (Karnataka) के एक रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में श्रीनाथ की एक पुरानी तस्वीर (old photo of Srinath) ऑनलाइन फिर से सामने आई है. इसे लिंक्डइन पर सोशल मीडिया यूजर आशु सिंह ने शेयर किया था और आपको भी इसे जरूर देखना चाहिए.
आशु सिंह द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में, जवागल श्रीनाथ को मैसूर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते देखा जा सकता है. उन्होंने शर्ट पहन रखी थी और बैग भी साथ में था. श्रीनाथ ने 2017 की इस तस्वीर में एक फैन के साथ भी पोज दिया.
पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है, "यह जवागल श्रीनाथ मैसूर रेलवे स्टेशन पर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं. हां, आप सही पढ़ रहे हैं. यह महान गेंदबाज कितना सिंपल है. आप इस अद्भुत शख्स को कैसे पसंद नहीं कर सकते. सर्वश्रेष्ठ में से एक हमारी पीढ़ी."
श्रीनाथ की विनम्रता और सादगी ने लोगों का दिल जीत लिया और लोगों ने ढेरों कमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा, "सरलता अपने सबसे अच्छे रूप में." एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "एक सच्चे सज्जन और महान चरित्र."
पंजाब : मर्सेडीज से गरीबों को मिलने वाला राशन लेने पहुंचा शख्स, देखकर चौंके लोग
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं