विज्ञापन

विदेशी ने मुंबई में कराया Street Massage, चंपी करने वाले ने कर डाला ऐसा हाल, लोग बोले- पिटने के पैसे भी दिए हैं

वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स कैसे क्रिस्टन को हेड मसाज दे रहा है. कभी वो ज़ोरदार तरीके से सिर पर मारता है तो कभी ऐसा लगता है कि जैसे थप्पड़ बरसाए जा रहे हों.

विदेशी ने मुंबई में कराया Street Massage, चंपी करने वाले ने कर डाला ऐसा हाल, लोग बोले- पिटने के पैसे भी दिए हैं
विदेशी ने मुंबई में कराया Street Massage

जाने-माने विदेशी इंफ्लुएंसर क्रिस्टन हैनबी इन दिनों पहली बार भारत यात्रा पर आए हैं. वो भारत की सभी जगहों और वहां की अलग-अलग चीजों को एक्सप्लोर कर रहे हैं. इस दौरान क्रिस्टन मुंबई की सड़कों पर देसी हेड मसाज यानी चंपी लेते हुए भी नज़र आए जो सड़क किनारे चंपी वाली काफी दिलचस्प तरीके से करते हैं. हेड मसाज करने का यह पारंपरिक तरीका है और यह कापी एनर्जी के साथ किया जाता है. 

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स कैसे क्रिस्टन को हेड मसाज दे रहा है. कभी वो ज़ोरदार तरीके से सिर पर मारता है तो कभी ऐसा लगता है कि जैसे थप्पड़ बरसाए जा रहे हों. लेकिन क्रिस्टन मुस्कुराते हुए चंपी का मज़ा लेते नज़र आते हैं. यहां तक कि उन्हें सड़क किनारे जमीन पर बिठाकर भी मसाज दिया जा रहा है. और वो खुशी-खुशी उसका मज़ा ले रहा हैं.

देखें Video:

क्रिस्टन हैनबी का यह वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है और यूजर्स को बहुत पसंद भी आ रहा है. वीडियो को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @kristenhanby पर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन में लिखा है- भारत का फेमस स्ट्रीट मसाज. वीडियो को कुछ ही घंटों में काफी व्यूज़ मिल चुके हैं. लोग भी वीडियो पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा- मैं बहुत बदकिस्मत हूं कि आप भारत में हैं लेकिन मैं आपसे नहीं मिल सकता. दूसरे यूजर ने लिखा- क्रिस्टन, क्या तुमने सिर्फ पिटने के लिए पैसे दिए हैं? तीसरे यूजर ने लिखा- आप भारत कब आये? चौथे यूजर ने लिखा- मैंने क्यों सोचा कि वह मौके का फायदा उठाकर तुम्हें थप्पड़ मारेगा. वैसे इस देसी स्ट्रीट मसाज के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट में बताइए.

ये Video भी देखें:


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com