विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2022

पहली बार ''जॉम्बी एंजलिना जोली'' ने जेल से रिहा होने के बाद दिखाया अपना चेहरा, लोगों ने कहा- ये वो नहीं है

जेल से रिहा होने के बाद तबर ने लोगों को बताया कि उन्होंने कुछ कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई थी. जिसके कारण वो एंजेला जोली जैसी दिखनी लगीं. हालांकि, इनका चेहरा इतना डरावना नहीं है. इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें शेयर करती हैं, वो एडिटेड होती है. इस कारण लोग उन्हें जॉम्बी एंजलिना जोली कहते हैं.

पहली बार ''जॉम्बी एंजलिना जोली'' ने जेल से रिहा होने के बाद दिखाया अपना चेहरा, लोगों ने कहा- ये वो नहीं है

एंजलिना जोली विश्व की मशहूर अदाकारा हैं. उनकी एक्टिंग स्किल पर पूरी दुनिया कायल है. कहा जाता है कि हॉलीवुड में उनका जलवा है. अभी हाल ही में एक जॉम्बी एंजलिना जोली का चेहरा देखने को मिला है. हैरान ना हों. ये वो नहीं हैं, जिनके बारे में आप जानने को उत्सुक हैं. दरअसल, इन दिनों  ईरान में हिजाब को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. ऐसे में एंजलिना जोली को रिहा कर दिया गया है. वो भी विरोध प्रदर्शन में शामिल थीं. सहर तबर नाम से प्रसिद्ध इस ईरानी महिला का वास्तविक नाम फतेमेह खिशवंद है. यह महिला एंजेलिया जोली जैसी डरावनी तस्वीरें पोस्ट करने के लिए इंस्टाग्राम पर मशहूर हुई थी. इंस्टाग्राम पर जॉम्बी एंजलिना जोली की कई तस्वीरें मौजूद हैं. जेल से रिहा होने के बाद सहर तबर नाम की महिला का चेहरा देखने को मिला.

इरान की पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता ने एक ट्वीट कर लोगों को जानकारी दी.

जानकारी के मुताबिक, सहर तबर को अक्टूबर 2019 में भ्रष्टाचार और ईशनिंदा के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और 10 साल जेल की सजा सुनाई गई थी. लेकिन, महसा अमीनी की मौत के बाद देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए सहर तबर को 14 महीन बाद ही रिहा कर दिया गया था. दावा किया जाता है कि सहर तबर ने एंजलिना जोली की तरह दिखने के लिए अपने चेहरे की कॉस्मेटिक सर्जरी कराई थी.

जेल से रिहा होने के बाद तबर ने लोगों को बताया कि उन्होंने कुछ कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई थी. जिसके कारण वो एंजेला जोली जैसी दिखनी लगीं. हालांकि, इनका चेहरा इतना डरावना नहीं है. इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें शेयर करती हैं, वो एडिटेड होती है. इस कारण लोग उन्हें जॉम्बी एंजलिना जोली कहते हैं.


इंडिपेंडेंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, अपनी रिहाई के बाद 21 वर्षीय सहर तबर ने आखिरकार इस हफ्ते कैमरों के सामने अपना असली रूप दिखाया. कई लोगों ने उनकी रिहाई के लिए सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाया था. इनमें एक्टिविस्ट मसीह अलीनेजाद भी शामिल हैं. जब उसे जेल हुई थी, तब अलीनेजाद ने ट्वीट किया था, "सहर तबर केवल 19 वर्ष की है. उसके मजाक ने उसे जेल में डाल दिया. उसकी मां अपनी मासूम बेटी को छुड़ाने के लिए हर दिन रोती है. प्रिय एंजेलिना जोली, हमें यहां आपकी आवाज की जरूरत है. हमारी मदद करें."


वीडियो देखें- महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों को मिलेगी पुरुष क्रिकेटर्स के बराबर मैच फीस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वायरल तस्वीर, ट्रेंडिंग तस्वीर, अजब गजब न्यूज़, Viral Story, Trending Story, Angela Jolly, Viral Image, Zombie Angelina Jolie News
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com