दुबई या मिडिल ईस्ट का नाम आते ही जेहन में एक तस्वीर उभर आती है कि, यहां कोई भी जुर्म करे उसे भयानक सजा मिलती है, लेकिन एक डिलीवरी बॉय के साथ दुबई जैसे देश में जिस तरह का सलूक किया गया. उसके बारे में जानकर आप शायद अपनी इस सोच को बदलने पर मजबूर हो जाएं. दुबई की एक सड़क से गुजर रहे डिलीवरी बॉय का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पहले तो आप यही जानकर चौंक जाएंगे कि, बीच सड़क पर डिलीवरी बॉय ने ऐसा क्या किया और फिर उसके साथ जिस तरह का बर्ताव हुआ, वो भी आपको चौंका देगा.
ट्रैफिक सिग्नल किया ठीक (Food Delivery Boy Fix Traffic Light)
आमतौर पर सड़क पर कोई सामान पड़ा हुआ दिखता है, तो लोग उसे नजरअंदाज कर आगे बढ़ जाते हैं और अगर ट्रैफिक सिग्नल खराब या टूटा दिखे तो उसकी फिक्र की जगह ये इत्मीनान होता है कि, चलो लाइट पर रुकने की झंझट खत्म हुई, लेकिन दुबई में जब एक चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल टूट कर गिरा, तो एक डिलीवरी बॉय ने गजब का कारनामा करके दिखाया. यह डिलीवरी बॉय सिग्नल पर रुका और अपनी पूरी कोशिश कर ट्रैफिक सिग्नल को जोड़ दिया. जब सिग्नल ठीक तरह से जुड़ गया तब ही डिलीवरी बॉय आगे बढ़ा. आप वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि, कैसे जब सड़क पर ट्रैफिक रुका हुआ है, तब लाल शर्ट पहने एक युवक सिग्नल की ग्रीन लाइट को जोड़ने की कोशिश करने लगता है. थोड़ी देर में उसकी कोशिश कामयाब होती है और वो अपनी बाइक की तरफ लौट जाता है.
यहां देखें वीडियो
जज्बे को सलाम
डिलीवरी बॉय के इस पॉजिटिव एटीट्यूड से भरा वीडियो शेयर किया है सच कड़वा होता है नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने. इस पर मौजूद कैप्शन के मुताबिक, दुबई की रोड एवं ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के चीफ ने इस डिलीवरी बॉय का सम्मान किया है. ये तस्वीर AI wasi स्ट्रीट की है. इस वीडियो को देखने वाले भी डिलीवरी बॉय की इस कोशिश की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं