विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2022

Food Blogger ने बताया डोसा खाने का सही तरीका, देखकर कन्फ्यूज़ हुए लोग, बोले- ऐसा नहीं हो सकता - देखें Video

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में फूड ब्लॉगर ने डोसा खाने का सही तरीका बता है. लेकिन, उनका ये तरीका लोगों को शायद पसंद नहीं आया और लोग डोसा खाने का ये तरीका देखकर काफी हैरान भी हैं.

Food Blogger ने बताया डोसा खाने का सही तरीका, देखकर कन्फ्यूज़ हुए लोग, बोले- ऐसा नहीं हो सकता - देखें Video
Food Blogger ने बताया डोसा खाने का सही तरीका

डोसा (Dosa) नाम सुनते ही हर किसी के मुंह में पानी आ जाता है. वैसे तो ये एक साउथ इंडियन डिश है, लेकिन पूरी दुनिया में लोग इसे पसंद करते हैं. डोसा खाने में इतना मजेदार होता है कि कोई भी इसे न खाना चाहे ऐसा हो ही नहीं सकता. शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे डोसा खाना पसंद न हो. लेकिन, जोसा खाने का तरीका सबका अपना अलग-अलग होता है. कोई डोसे को कांटे और चम्मच के साथ खाना है तो कोई हाथ से ही रोटी की तरह निवाला बनाकर खा लेता है. लेकिन डोसा खाने का सही तरीका क्या है? ये आपको अब एक फूड ब्लॉगर बताएंगे. जिनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में फूड ब्लॉगर ने डोसा खाने का सही तरीका बता है. लेकिन, उनका ये तरीका लोगों को शायद पसंद नहीं आया और लोग डोसा खाने का ये तरीका देखकर काफी हैरान भी हैं. फूड स्टाइलिस्ट और ब्लॉगर, मानसी शिव राठी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल @_pizzandpie_ पर एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें बताया गया है कि डोसा कैसे खाया जाता है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि खाने की टेबल पर डोसे की प्लेट लाकर रखी जाती है. इसके बाद ब्लॉगर डोसे की ऊपरी परत को कांटे की मदद से बीचोबीच से गोल आकार में काटते हैं और परत को अलग निकाल लेते हैं. फिर सी परत की बाइट बनाकर वो डोसे का मसाला लेते हैं उसे सांभर और चटनी में डुबोकर खा लेते हैं. बिल्कुल वैसे ही जैसे हम लोग घर में रोटी को सब्जी और दाल से खाते हैं.

देखें Video:

वीडियो को अबतक 32 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. यूजर्स को ब्लॉगर के डासो खाने का ये तरीका खासा पसंद नहीं आया. कुछ लोग ये तरीका देखने के बाद भड़के हुए हैं. नका कहना है कि ऐसा नहीं हो सकता है. कोई रोटी की तरह डोसा कैसे खा सकता है. वहीं, कुछ लोगों को डोसा खाने का ये तरीका पसंद भी आया और आसान भी लगा. आपको डोसा खाने का ये तरीका कैसा लगा ? हमें कमेंट में जरूर बताएं.

वीडियो: दिल्‍ली: अब बस की लेन में वाहन चलाना पड़ेगा महंगा, देना होगा 5000 रुपये का जुर्माना


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com