विज्ञापन
This Article is From May 06, 2025

एयरपोर्ट पर श्ख्स ने बांसुरी पर बजाई 'तेरी मिट्टी' गाने की धुन, सुनकर मंत्रमुग्ध हो गए लोग, 4 करोड़ लोगों ने देखा

वीडियो की शुरुआत में सुरक्षाकर्मी महबूब के सामान की जांच करते हैं, जिसमें बांसुरियां भरी हुई दिखती हैं. फिर वह एक बांसुरी उठाता है और मधुर धुन बजाना शुरू कर देता है.

एयरपोर्ट पर श्ख्स ने बांसुरी पर बजाई 'तेरी मिट्टी' गाने की धुन, सुनकर मंत्रमुग्ध हो गए लोग, 4 करोड़ लोगों ने देखा
एयरपोर्ट पर श्ख्स ने बांसुरी पर बजाई 'तेरी मिट्टी' गाने की धुन

एयरपोर्ट पर जब स्टाफ ने एक यात्री का सामान खोला तो उसमें बांसुरी का बंडल मिला, उन्हें उम्मीद नहीं थी कि वे यहीं पर एक लाइव कॉन्सर्ट देखेंगे, लेकिन फिर कुछ ऐसा ही हुआ. राजस्थान के एक बांसुरी आर्टिस्ट द्वारा रायपुर एयरपोर्ट पर बॉलीवुड के हिट गाने तेरी मिट्टी बजाने का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. @artist_mehboob_flute द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस क्लिप को अब तक 44 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है.

वीडियो की शुरुआत में सुरक्षाकर्मी महबूब के सामान की जांच करते हैं, जिसमें बांसुरियां भरी हुई दिखती हैं. फिर वह एक बांसुरी उठाता है और मधुर धुन बजाना शुरू कर देता है. महबूब ने अपने कैप्शन में लिखा, "रायपुर एयरपोर्ट पर हमने एयरपोर्ट स्टाफ के अनुरोध पर एक छोटी सी प्रस्तुति दी! संगीत प्रेमियों के बीच एयरलाइन स्टाफ के साथ मस्ती की, संगीत से जुड़कर खुशी हुई."

देखें Video:

इस अचानक हुए प्रदर्शन को देखकर दर्शक मुस्कुरा रहे थे और फोन रिकॉर्डिंग कर रहे थे. एक यूजर ने कहा, "वाह. कमाल है, यह बिल्कुल अद्भुत है," दूसरे ने कहा, "अद्भुत भाई, यह बहुत अच्छा है." एक अन्य वीडियो में, इस बार जयपुर हवाई अड्डे से, उन्होंने एक सुरक्षा अधिकारी के साथ मिलकर 'तू जाने ना' गाना गाया, जबकि महबूब भी उनके साथ थे.

उन्होंने लिखा, "एक ऐसे अधिकारी के साथ ताल साझा करने के लिए आभारी हूं, जिनकी आवाज़ में सूफी बॉलीवुड की आत्मा है." "जब दिल एक हो जाते हैं, तो हवाई अड्डा भी महफ़िल में बदल जाता है." क्या आपको महबूब का यह अचानक किया गया परफॉर्मेंस वीडियो पसंद आया? कमेंट करके बताएं.

ये भी पढ़ें: शादी में रिश्तेदार ने खींचे गाल, गुस्से से तिलमिला उठा दूल्हा, स्टेज पर ही किया ऐसा हाल, देखकर सहम गए गेस्ट

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com