विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2019

VIDEO: मगरमच्छ ने खोला जबड़ा तो शख्स ने अंदर डाल दिया तरबूज, देखें क्या हुआ फिर...

फ्लोरिडा (Florida) के सेंट अगस्टाइन के एलिगेटर फार्म जूलॉजिकल पार्क (St. Augustine Alligator Farm Zoological Park) में कुछ ऐसा हुआ जिसको देखकर सभी हैरान हैं. मगरमच्छ जबड़ा खोलकर लेटा हुआ था, तभी एक शख्स ने उसके मुंह में तरबूज डाल दिया.

VIDEO: मगरमच्छ ने खोला जबड़ा तो शख्स ने अंदर डाल दिया तरबूज, देखें क्या हुआ फिर...
मगरमच्छ ने खोला जबड़ा तो शख्स ने अंदर डाल दिया तरबूज.

फ्लोरिडा (Florida) के सेंट अगस्टाइन के एलिगेटर फार्म जूलॉजिकल पार्क (St. Augustine Alligator Farm Zoological Park) में कुछ ऐसा हुआ जिसको देखकर सभी हैरान हैं. मगरमच्छ जबड़ा खोलकर लेटा हुआ था, तभी एक शख्स ने उसके मुंह में तरबूज डाल दिया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. ये वीडियो इंटरनेट सेंसेशन बन चुका है. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी 'WOW' कह बैठेंगे. इस वीडियो को सेंट अगस्टाइन एलिगेटर फार्म जूलॉजिकल पार्क ने फेसबुक पर शेयर किया है. 

स्मृति ईरानी ने फोटो डालकर दिया गाने का HINT, कहा- 'कौन सा गाना है बताइए...'

12 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स मगरमच्छ के मुंह के अंदर तरबूज डाल देता है. तरबूज डालते ही मगरमच्छ उसे खा लेता है. इस वीडियो में इसका स्लो मोशन वर्जन भी है. जिसमें देखा जा सकता है कि मगरमच्छ तरबूज तोड़ रहा है. 

आदमी के गले में फंस गए नकली दांत, हफ्ते बाद कैमरा डालकर देखा तो डॉक्टर रह गए हैरान

इस वीडियो को 8 अगस्त को पोस्ट किया गया था. जिसके 9 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. 113 शेयर्स, 300 से ज्यादा लाइक्स और कई कमेंट्स आ चुके हैं. 

बाइक चलाने वाले सावधान... चलती गाड़ी से चोर ऐसे उड़ा रहे हैं बैग से सामान, देखें VIDEO

देखें VIDEO:

कई लोगों ने इस वीडियो पर अपने रिएक्शन्स दिए हैं. एक यूजर ने लिखा- 'ये दिखने में बहुत अच्छा लग रहा है.' वहीं एक यूजर ने लिखा- 'इस वीडियो को देखकर बहुत सुकून मिल रहा है. इसके जबड़े शानदार हैं.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: