दुनिया में हर शख्स की यादें आइसक्रीम (Icecream) वाले से जरूर जुड़ी होगी. आइसक्रीम बेचने वाले की आवाज सुनते ही बच्चे घर से दौड़कर बाहर निकल जाते थे. फिर अपनी मर्जी की आइसक्रीम लेकर मजे से उसका स्वाद चखते थे. अभी भी बहुत से लोगों उन आइसक्रीम वालों को नहीं भूले होंगे, जिनसे वो बचपन (Childhood) में आइसक्रीम खऱीदकर खाया करते थे. इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक आइसक्रीम वाले (Icecream Seller) का वीडियो खूब वायरल (Viral) हो रहा है.
इस बार जो वीडियो (Video) तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है, उसमें एक आइसक्रीम बेचने वाले शख्स के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा है. आइसक्रीम वाले की कार के पीछे कई सारी आइसक्रीम वाली वेन शामिल हैं, जो उसे अंतिम विदाई दे रही हैं. इस वीडियो को Louisa Davies ने यह वीडियो शेयर किया है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आइसक्रीम बेचने वाले के अंतिम संस्कार में उसकी कार के पीछे कई सारी आइसक्रीम वेन एक कतार में चल रही हैं.
यहां देखिए वीडियो-
just witnessed an ice cream man's funeral and all the ice cream vans came and followed in solidarity I AM SOBBING pic.twitter.com/bJhyJj4JoK
— Louisa Davies (@LouisaD__) December 17, 2021
एक लाइन में चल रहे ये लोग उसे ट्रिब्यूट देने के लिए अंतिम यात्रा में शामिल हुए हैं. जैसे ही इस वीडियो को सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर किया गया वैसे ही लोग भी तेजी से अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराने लगे. एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद लिखा कि सच में ये नजारा किसी को भी भावुक कर देगा. इस 21 सेकेंड के वीडियो को न्यूज लिखे जाने तक 60 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
इसके साथ ही कई लोगों ने इस वीडियो (Video) को अपने-अपने सोशल मीडिया अकांउट से शेयर भी किया है. एक जानकारी के मुताबिक ये वीडियो लंदन के किसी इलाके का बताया जा रहा है. फिलहाल सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से पॉपुलर हो रहा है. इसके साथ ही लोगों ने वीडियो (Video) को अलग-अलग तरह के कमेंट भी किए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं